Ajay Mishra: वरिष्ठ वकील अजय मिश्र होंगे उत्तर प्रदेश के नये महाधिवक्ता
उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर आई है। वरिष्ठ अधिवक्ता अजय मिश्रा (Ajay Mishra) उत्तर प्रदेश के नए महाधिवक्ता (एजी) होंगे। कैबिनेट बैठक में इस पद के लिए अजय मिश्रा के नाम को मंजूरी दी गई है. अजय मिश्रा वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता हैं।
अजय मिश्रा (Ajay Mishra) ने कई बड़े दावेदारों को पीछे छोड़ यूपी के सबसे बड़े सरकारी वकील बनने की रेस जीत ली है. सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में यूपी सरकार का यही पक्ष होना चाहिए।
अजय मिश्रा ने 1981 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय से वकील के रूप में वकालत शुरू की और बाद में वर्ष 2004 में वे सर्वोच्च न्यायालय आए।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को 16 मई तक महाधिवक्ता नियुक्त करने का आदेश दिया था।
मामले की अगली सुनवाई 16 मई को हाईकोर्ट में होनी थी, लेकिन उससे पहले यूपी सरकार ने महाधिवक्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
रिपोर्ट – रुपाली सिंह