सफ़ेद पानी की परेशानी से मुक्ति पाने के लिए मेथी का उपयोग

0 186

सफ़ेद पानी यानि प्रदर की समस्या से हर औरत परेशान रहती हैI इसी वजह से वह हमेशा चिडचिडी रहती हैI सफ़ेद पानी की वजह से औरते हमेशा तनाव ग्रसित रहती है I सफ़ेद पानी की समस्या को दूर करने के लिए न जाने हमने कितने उपचार किये होंगे लेकिन वह सभी उपाए सफल नहीं हो पाए है I इन सब मे मेथी एक ऐसी दवा है जो इस समस्या से छुटकारा दिलाने मे सहायक है I

1. हरी मेथी के पत्तो को साफ़ पानी मे धोकर एक किलो पानी मे उबाल ले, इस पानी को छानकर ठंडा करके 1/4 चम्मच हल्दी मिलाकर इसका सेवन रोजाना सुबह सुबह करे, कुछ ही दिनों मे इस समस्या से निजात मिलेगाI

2. रात को सोने से पहले पीसी हुई दाना मेथी को खाना शुरू कर दे रात को पीसी दाना मेथी के सेवन से सुबह तक सफ़ेद पानी मे कमी आएगीI

3. 5 चम्मच कुटी हुई दाना मेथी को एक गिलास पानी मे 4 घंटे के लिए भिगो दे फिर इसे अपने शरीर के उस भाग पर डाले जहा से पानी निकलता है ऐसा करने से भी आराम मिलेगा I

4. मेथी पाक या मेथी का लड्डू खाने से इस समस्या को दूर किया जा सकता है I इससे शरीर स्वस्थ बना रहता है और गर्भाशय की गन्दगी को भी बाहर किया जा सकता हैI

5. गर्भाशय कमजोर होने पर ही यह सफ़ेद पानी की समस्या उत्पन्न होती हैI 1 चम्मच गुड के साथ 1 चम्मच मेथी का चूरण मिलाकर कुछ दिन तक इसका इस्तेमाल करे, इससे भी यह परेशानी दूर की जा सकती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.