दिल्ली-एनसीआर के यूजर्स भी ले सकेंगे 5G का भरपूर मजा, Jio True 5G से मिल रहा वेलकम ऑफर

0 254

नई दिल्ली. अब दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में भी रिलायंस जियो (Reliance-Jio) की Jio True 5G सर्विस (Jio-5G Service) लॉन्च हो चुकी है। आज कंपनी के किये दावे के मुताबिक रिलायंस जियो दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और दिल्ली-एनसीआर एरिया में True-5G सेवाएं देने वाला फिलहाल एकमात्र ऑपरेटर बन चूका है।

गौरतलब है कि, जियो अब देश में सब तरफ तेजी से True-5G नेटवर्क को रोल आउट कर रहा है। इसमें दिल्ली के अलावा मुंबई, कोलकत्ता, वाराणसी, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और नाथद्वारा में भी रिलायंस जियो अपनी सर्विस शुरू कर चुका है। इसी कड़ी में अब दिल्ली-एनसीआर सबसे नया है।

इस बाबत कंपनी के बयान मुताबिक उसके नेटवर्क सिग्नल दिल्ली-एनसीआर के सभी महत्वपूर्ण इलाकों और क्षेत्रों में अब से मिलने लगेंगे। इसमें राजधानी के अधिकांश आवासीय क्षेत्रों, अस्पतालों, स्कूल, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, सरकारी इमारतों, मॉल, प्रमुख बाजारों, टेक पार्क और मेट्रो स्टेशनों पर जियो का ट्रू5जी नेटवर्क सुगमता उपलब्ध होगा।

बता दें कि, राजधानी दिल्ली में फिलहाल लाखो जियो यूजर्स पहले ही जियो ट्रू5जी सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन अब एनसीआर क्षेत्र में 5जी सर्विस लॉन्चिंग के बाद, जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर का इनवाइट भी मिलना शुरू हो जाएगा। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डाटा और 1 जीबीपीएस तक की स्पीड मिलेगी जिसके लिए उन्हें कोई भी नयी कीमत कंपनी को नहीं चुकानी होगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.