Uttar Pradesh: प्रदेश की विभिन्न जनपदों में संचालित पर्यटन विभाग की 172 परियोजनायें पूर्ण

0 319

• लोक संगीत के संरक्षण, संवर्धन एवं पर्यटन विकास हेतु प्रदेश के समस्त जनपदों में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद का गठन पूर्ण ।

• उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इको पर्यटन विकास बोर्ड के गठन की प्रक्रिया प्रारम्भ

• बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर दिनांक 16-05-2022 को प्रदेश के बौद्ध पर्यटन स्थलों पर बौद्ध कान्क्लेव का भव्य आयोजन कराया गया।
• संतकबीर प्राकट्य दिवस पर कबीर फेस्टिवल का आयोजन दिनाँक 14 से 16 जून, 2022 तक वाराणसी, लखनऊ एवं मगहर में सम्पन्न ।

• संतकबीर के प्राकट्य दिवस एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम पर वेलनेस टूरिज्म कान्क्लेव का आयोजन कराया गया।

•माननीय मुख्यमंत्री जी की परिकल्पना के अर्न्तर्गत मेले-महोत्सवों की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मार्केटिंग एवं ब्रॉण्डिग के उद्देश्य से अरेबियन ट्रैवेल मार्ट दुबई- 2022 तथा देश में राष्ट्रीय ट्रैवल मार्ट साटे-2022 नोएडा में प्रतिनिधित्व किया गया।

• एडवेन्चर टूरिज्म को प्रोत्साहित करने के लिए तीन दिवसीय ब्रज आगरा कार रैली का आयोजन।

• पर्यटकों को बेहतर आवासीय एवं खान-पान की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरन्तर घाटे में चल रहे राही पर्यटक आवास गृहों को पी०पी०पी० मॉडल पर संचालित करने की कार्यवाही प्रगति पर (टेण्डर जारी) ।

• हरिद्वार में 100 कक्षों का आधुनिक सुविधायुक्त भव्य भागीरथी अतिथि गृह का माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश एवं माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तराखण्ड द्वारा संयुक्त रूप से लोकार्पण ।

• आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर दिनाँक 11 से 17 अगस्त, 2022 तक पर्यटन निगम द्वारा संचालित सभी राही पर्यटक आवास गृहों में श्रद्धालुओं / पर्यटकों से आवासीय किराया मात्र 75 प्रतिशत चार्ज करने का निर्णय।

• मथुरा एवं आगरा में पी०पी०पी० मॉडल पर हेलीपोर्ट संचालन की प्रक्रिया प्रारम्भ।

• पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत प्रदेश में 05 डेस्टिनेशन विकसित करने हेतु मा० केन्द्रीय पर्यटन मंत्री एवं सचिव, पर्यटन मंत्रालय के साथ संयुक्त बैठक में सहमति।

• ब्रज पर्यटन परिपथ के समेकित पर्यटन विकास हेतु मा० केन्द्रीय मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के साथ संयुक्त बैठक में सहमति ।
• विश्व बैंक सहायतित् उoप्रo प्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजनान्तर्गत ब्रज क्षेत्र तथा बुद्धिष्ट सर्किट अन्तर्गत सारनाथ एवं कुशीनगर के पर्यटन विकास परियोजनाओं का शुभारम्भ।

• प्रदेश में पर्यटन विकास को गुणवत्तायुक्त गतिशीलता प्रदान करने हेतु उ०प्र० राज्य पर्यटन विकास निगम लि0 में टेक्निकल सेल का गठन।
• भारतीय नौसेना मंत्रालय, भारत सरकार से नौसेना पोत आईएनएस गोमती को प्रदेश में लाने का निर्णय ।
• प्रयागराज में ओल्ड कर्जन ब्रिज को गंगा गैलरी / हेरिटेज पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु रेलवे की सहमति

प्रयागराज की पौराणिक, धार्मिक तथा सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने हेतु प्रयागराज में डिजिटल कुम्भ म्यूजियम की स्थापना से सम्बन्धित कार्यवाही प्रारम्भ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.