देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा के कपाट खोलने की तारीखों के ऐलान के साथ ही सरकार ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। 21 मार्च से शुरू चारधाम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 8 लाख के करीब पहुंच गया है। चारों धामों में दर्शन करने को भक्तों में काफी उत्साह है। श्रद्धालुओं के लिए एक गुड न्यूज यह भी है कि इस साल 2025 में 10 दिन ज्यादा यात्रा चलेगी। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के पंजीकरण का आंकड़ा 747699 पहुंच गया है।
मंगलवार शाम पांच बजे तक यमुनोत्री धाम के लिए 134376, गंगोत्री के लिए 138258, केदारनाथ के लिए 242038 और बदरीनाथ धाम के लिए 224493 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करा लिया था।पिछले साल 2024 में चारधाम में दर्शन करने वाले भक्तजनों की संख्या 48 लाख रही थी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल 2025 में चारों धामों में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो सकता है। तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए उत्तराखंड सरकार भी तैयार है।
आपको बता दें कि विगत दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च अधिकारियों से बैठक कर सख्त निर्देश दिए थे कि यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियों को समय रहते पूरा कर लिया जाए। सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य पर सरकार का विशेष फोकस है।
चारधाम के लिए ऐसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण कराया जा सकेगा। साथ ही मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand पर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा। हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in पर बुक किए जा सकेंगे, इसके लिए बुकिंग अप्रैल पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर श्रद्धालु 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही टेलीफोन नंबर 01352559898 और 01352552627 पर भी संपर्क कर सकेंगे।
चारधाम यात्रा के लिए आधार कार्ड अनिवार्य
अगर आप चारधाम पर जाने की सोच रहे हैं तो यह अपडेट आपके लिए बहुत जरूरी है। किसी भी फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए सरकार ने आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य करने की मांग की है। तीर्थ-पुरोहितों का कहना था कि ऐसा करने से यात्रा से जुड़ा फर्जीवाड़े पर लगाम लगाया जा सकेगा।
चारों धामों के कपाट खुलने की तारीख
उत्तराखंड में चारों धामों के कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चारों धामों में से सबसे पहले उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट खोले जाएंगे। गंगोत्री-यमुनोत्री धामों के कपाट 30 अप्रैल को खोले जाएंगे। रुद्रप्रयाग जिले में स्थित भगवान ‘भोले’ को समर्पित केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे, बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे।
10 दिन ज्यादा चलेगी यात्रा
चारधाम यात्रा इस बार 10 दिन ज्यादा चलेगी। इस बार यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। पिछले साल यात्रा 10 मई से शुरू हुई। ऐसे में इस बार दर्शन का समय अधिक मिलने से श्रद्धालुओं की संख्या का एक नया रिकॉर्ड बनने की संभावना है।
बर्फ काटकर बनाया जा रहा रास्ता
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है। धाम के यात्रा रूट पर बर्फ हटाने का काम भी शुरू हो चुका है। बर्फ को काटकर श्रद्धालुओं के लिए रास्ता बनाया जा रहा है। पैदल रूअ को दुरस्त करने के लिए बीआरओर की ओर से 50 से ज्यादा मजदूरों को काम पर लगाया गया है।