बड़ी राहत: यात्रियों की मांग पर 25 जुलाई से चलेगी वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस

0 196

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों की मांग पर 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन 25 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन करेगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने गुरुवार को बताया कि यात्रियों की मांग पर 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन वाराणसी सिटी स्टेशन से 25 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा। यह ट्रेन वाराणसी सिटी स्टेशन से 11:10 बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 11:24 बजे,औंड़िहार से 11:50 बजे, सादात से 12:20 बजे, जखनियां से 12:33 बजे, दुल्लहपुर से 12:43 बजे, मऊ से 13:20 बजे, इंदारा से 13:32 बजे, किड़िहरापुर से 13:50 बजे, बेल्थरा रोड से 14:20 बजे, लार रोड से 14:32 बजे, सलेमपुर से 14:44 बजे, भटनी से 15:05 बजे, देवरिया सदर से 15:30 बजे, गौरी बाजार से 16:20 बजे, चौरी चौरा से 16:37 बजे छूट कर गोरखपुर स्टेशन पर 17:35 बजे पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि वापसी में 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस का संचालन 27 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा। यह ट्रेन गोरखपुर स्टेशन से 09:15 बजे प्रस्थान कर चौरी चौरा से 09:54 बजे, गौरी बाजार से 10:05 बजे, देवरिया सदर से 10:25 बजे, भटनी से 10:47 बजे, सलेमपुर से 11:02 बजे, लार रोड से 11:15 बजे, बेलथरा रोड से 11:30 बजे, किड़िहरापुर से 11:46 बजे, इंदारा से 11:56 बजे, मऊ से 12:15 बजे, दुल्लहपुर से 12:35 बजे, जखनियां से 12:50 बजे, सादात से 13:10 बजे, औंड़िहार से 13:30 बजे, सारनाथ से 14:07 बजे छूटकर वाराणसी सिटी स्टेशन पर 14:40 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में अप-डाउन दोनों तरफ साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 14 बोगियां लगाई जाएंगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.