नई दिल्ली: जीवन में सब कुछ वास्तु शास्त्र से प्रभावित होता है। घर के प्रवेश द्वार से लेकर किचन में रखे सामान तक वास्तु शास्त्र से प्रभावित होता है। यदि घर का निर्माण वास्तु शास्त्र के अनुसार किया जाए तो घर बरकरार रहता है। वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे घर में धन का सामान्य प्रवाह बनाए रखने के बारे में।
कई बार ऐसा होता है कि घर में पैसों की कमी हो जाती है और कई बार अचानक से इतना पैसा आ जाता है कि उसका प्रबंधन ठीक से नहीं हो पाता। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में धन का सामान्य प्रवाह बनाए रखने के लिए एक गिलास गिलास में पानी भरकर उसमें नमक डालकर घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में रख दें।
इसी के साथ उस गिलास के पिछले हिस्से पर लाल रंग का बल्ब लगा दें, ताकि जब भी बल्ब जले तो कांच के गिलास पर सीधी रोशनी पड़े और जब भी पानी सूख जाए तो गिलास को साफ कर उसमें नमक मिला हुआ पानी भर दें. फिर से। इससे धन का प्रवाह ठीक से होता रहेगा।