Vedanta International School: वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में सावन की फ़ुहार।
आज वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल (Vedanta International School) में सावनोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुवात कावरियों के रुप में सजे छोटे छोटे नौनीहालों ने जयघोष का नारा लगाते हुए देवों के देव महादेव की पूजन – आरती की तत्पश्चात विद्यालय के प्रिंसिपल आर एस शर्मा ने शिव और मां पार्वती का रूप धारण किये बच्चों का आरती उतारकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया ततपश्चात
केजीएस , प्राईमरी, जूनियर एवम् सिनियर विंग्स के बच्चों ने एक एक कर के अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित समुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसमें प्रमुख रूप से कांवरियां की झांकी, शिव पार्वती जी की आरती, श्रेया सिंह द्वारा शिव तांडव, अंशिका यादव द्वारा बरसो रे मेघा बरसो, अंशिका सिंह द्वारा कजरी गीत, तनिशा वर्मा द्वारा शिव नृत्य तथा समूह नृत्य घूमर के साथ ही सीमा उपाध्याय द्वारा कजरी प्रमुख रहा और श्रेया सिंह ने शिव ताण्डव का नृत्य कर अमिट छाप छोड़ी। शिव के रुप में कक्षा द्वितीय से शिवम् यादव एवम् मां पार्वती के रुप में आराध्य बरनवाल एवम् दिव्यांशी सिंह लोगों के आकर्षण के केंद्र बनी रहीं।
(Vedanta International School) विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में प्रमुख रूप से नीलम चौहान और फ़हीम अहमद के साथ ही सभी शिक्षक शिक्षिकाओँ को साधुवाद दिया और कहाकि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजनों के माध्यम से अपनी परम्परा एवम् अपनी देवों के प्रति श्रद्धा के भाव का विकास होता है।
रोशन लाल आजमगढ़
यह भी पढ़े:आजमगढ़ जिले को बहुत कुछ देने आ रहे हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी