दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का निधन, 87 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

0 44

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood film industry) से एक बेहद दुखत खबर सामने आ रही है। हिंदी फिल्म जगत (Hindi film industry) के दिग्गज अभिनेता और फिल्म डायरेक्टर (Veteran actor and film director) मनोज कुमार (Manoj Kumar.) अब इस दुनिया में नहीं रहे। मनोज कुमार ((Manoj Kumar)) ने 87 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। दिग्गज एक्टर के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

‘भारत कुमार’ ने कहा अलविदा
मनोज कुमार को ‘भारत कुमार’ के नाम से भी जाना जाता था। उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। मनोज कुमार कई दिनों से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे। वहीं, शुक्रवार सुबह उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। मनोज कुमार के निधन की खबर सामने आने के बाद से स्टार्स और फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते थे
बता दें कि 24 जुलाई 1937 को जन्में मनोज कुमार का असली नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी है। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम मनोज कुमार रखा। मनोज कुमार को उनकी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाता था। इसी वजह से उन्हें बॉलीवुड का ‘भारत कुमार’ कहा जाता था।

इन फिल्मों के लिए जाने जाते थे मनोज कुमार
मनोज कुमार एक्टिंग के साथ शानदार डायरेक्शन के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने देशभक्ति पर बनने वाली कई फिल्मों में न सिर्फ एक्टिंग की बल्कि इन फिल्मों को डायरेक्ट भी किया था। फिल्मों की बात करें तो मनोज को उनकी ‘शहीद’, ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’, और ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘दस नंबरी’ और ‘क्रांति’ के लिए जाना जाता है। यही नहीं, भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए मनोज कुमार को 1992 में पद्मश्री और 2015 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

13:18