प्राण प्रतिष्ठा पर बोले उपराष्ट्रपति धनखड़- इतिहास में 22 जनवरी को ‘दिव्यता के साथ साक्षात्कार’ के रूप में किया जाएगा परिभाषित

0 95

नयी दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankar) ने सोमवार को कहा कि 22 जनवरी के दिन को भारतीय सभ्यता के इतिहास में “दिव्यता के साथ साक्षात्कार” के क्षण के रूप में परिभाषित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendr modi) अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में साधु संतों, यजमानों के मार्गदर्शन में रामलला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा संस्कार संपन्न करेंगे, जिसके लिए धनखड़ ने शुभकामनाएं दीं।

उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ”हर्ष और उल्लास से सराबोर यह अवसर देश के गौरव के प्रति राष्ट्र की असीम जागृत चेतना का द्योतक है। 22 जनवरी का यह दिन, हमारी सभ्यता के इतिहास में “दिव्यता के साथ साक्षात्कार” के क्षण के रूप में परिभाषित रहेगा।”

धनखड़ ने कहा ‘‘आज के दिन प्रभु श्री राम के क्षमा, सत्यनिष्ठा, पराक्रम, शालीनता, दया और करुणा जैसे सद्गुणों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लें जिससे हमारे चारों ओर शांति, सौहार्द, शुचिता, शुभता और विद्वत्ता का प्रकाश फैले।” अयोध्या भगवान राम के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को राम मंदिर में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने वाले हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.