खाकी की दबंगई का वीडियो वायरल, बलरामपुर में दारोगा ने युवक को पीटा, तानी पिस्टल

0 298

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में खाकी की गुंडई व दबंगई सामने आई है. बाइक भिड़ने से तिलमिलाए नशे में धुत दारोगा ने युवक पर अपनी सर्विस पिस्टल तान कर रौब गालिब की और पिटाई कर दी. वीडियों में डरा सहमा युवक गिड़गिडाते हुए माफ करने की दुहाई दे रहा है, लेकिन दारोगा एक नहीं सुन रहा है. फेसबुक व वाट्सएप पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आ गए. वीडियो में पिस्टल तान कर युवक को धमकाने वाले दारोगा को निलंबित कर दिया गया है.

मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के पीपल तिराहा पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी का है. जिले के हर्रैया सतघरवा थाने में तैनात दारोगा अरूण गौतम बाइक से जिला मुख्यालय पर बहराइच मार्ग पर पीपल तिराहे से निकल रहा था. तिराहे से पहले ही दारोगा की बाइक मोहित कुमार दीक्षित नाम के युवक की बाइक से आमने सामने से भिड़ गई. इसमें दारोगा को मामूली चोट लग गई. इससे गुस्साए दारोगा ने युवक की पहले जमकर पिटाई की. मोहित हाथ जोड़ कर न मारने की विनती करता रहा, लेकिन दारोगा ने उसकी एक न सुनी. वीडियो में दारोगा मोहित का दोनों हाथ पकड़ कर उसके चेहरे पर पिस्टल तानकर धमकाता दिख रहा है.

बताते हैं कि बाद में युवक ने दारोगा को इलाज के पैसे भी दिए. इसके बाद मामला शांत हो सका. बताया जा रहा है कि दारोगा नशे में भी थे और जिस युवक की बाइक से भिड़ी थी वो बंधन बैंक में रिलेशनशिप आफिसर (रिकवरी) के पद पर तैनात है.फिलहाल खाकी के इस खौफनाक रूप से डरा युवक दारोगा के खिलाफ कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि वीडियो मंगलवार को मिला है. दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. दारोगा नशे में था या नहीं समेत अन्य मामलों की जांच शुरू कर दी गई है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.