हैदराबाद के गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में हिडन कैमरे से हो रहे थे वीडियाे रिकॉर्ड, विरोध में सड़कों पर उतरे छात्र
हैदराबाद: देशभर में बढ़ते महिला अत्याचार के मामलों से जहां एक ओर सरकार और देशवासी हैरान है वही दूसरी ओर अब छात्रावास भी सुरक्षित नही रहे। छात्रावास में लड़कियों के सुरक्षा की जवाबदेही आखिर कैसे तय करें जब छात्रावास में ही लड़कियों कि छुपकर वीडियो रिकॉर्डींग कि जा रही हो। हैदराबाद से महिला सुरक्षा को लेकर सामने आया यह काफी गंभीर मामला है। जिसको लेकर अब प्रदर्शन भी किया जा रहा है।
दरअसल हैदराबाद के पास मेडचल स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में कुछ छात्राओं ने संदेह जताया कि छात्रावास के शौचालय में उनके वीडियो रिकॉर्ड किए जा रहे हैं। और फिर क्या था तत्काल विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। यह जानकारी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दी। मामले का संज्ञान लेते हुए तेलंगाना राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नेरेल्ला शारदा ने साइबराबाद पुलिस आयुक्त को स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस आयुक्त से जल्द से जल्द विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी। बुधवार रात और बृहस्पतिवार को कॉलेज परिसर में आयोजित प्रदर्शनों के दौरान विभिन्न छात्र संगठनों के सदस्य प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ शामिल हुए।
विरोध प्रदर्शन हुआ तेज
कुछ प्रदर्शनकारी कॉलेज के गेट पर लगे ताले को तोड़ते दिखे, जबकि अन्य लोग गेट पर चढ़कर परिसर में घुसे। उन्होंने ‘‘हमें न्याय चाहिए” जैसे नारे लगाए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम कॉलेज पहुंची। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को मीडिया को बताया कि छात्राओं ने संदेह जताया है कि लड़कियों के शौचालय में वीडियो रिकॉर्ड किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर, संस्थान के प्रबंधन की ओर से कुछ ‘‘लापरवाही” पाई गई, क्योंकि लड़कियों के छात्रावास के पीछे श्रमिकों के कमरे बनाए गए थे।
5 संदिग्धों को लिया हिरासत में
पुलिस ने कहा कि पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और उनके फिंगरप्रिंट लिए गए। पुलिस ने कहा कि संदिग्धों के मोबाइल फोन की भी जांच की गई, लेकिन अभी तक कोई वीडियो नहीं मिला है। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। कॉलेज के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें बुधवार को छात्राओं से शिकायत मिली, जिसमें आरोप लगाया गया कि किसी ने शौचालय की खिड़की से वीडियो बनाया है। अधिकारी ने यह भी बताया कि कॉलेज ने मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई है। अधिकारी ने कहा कि खाना पकाने वाले कर्मचारियों के मोबाइल फोन पुलिस को सौंप दिए गए हैं।
बेटियों की सुरक्षा की मांग
एक स्टूडेंट के पैरेंट ने इस मामले में बात करते हुए कहा, ”पिछली रात हमें हमारी बेटी ने फोन किया और वह रो रही थी। उसने हमें वीडियोज के बारे में बताया। हम अपनी बेटियों की सुरक्षा की मांग करते हैं। हम अपने बच्चों के साथ कुछ भी गलत होता नहीं देख सकते। यहां हम मैनेजमेंट से बात करने के लिए आए हैं।” अब देखना होगा कि मामले में किस प्रकार कार्रवाई को अंजाम दिया जाता है। ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो। और महिलाओं की सुरक्षा अबाधित रहे।