विराट को मिला पूर्व पाकिस्तानी स्टार का साथ, कहा- ‘1-2 मैच खेलने वाले लोग कोहली पर बोल रहे, हंसी आती है’

0 345

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अपने ख़राब फॉर्म के चले कई लोगों के निशाने पर हैं। क्रिकेट जगत के कई लोगों ने विराट को ब्रेक लेने के लिए कह दिया है। वहीं, कुछ लोग विराट के सपोर्ट में आगे आ रहे है। इसी बीच पाकिस्तानी के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। कामरान ने विराट का समर्थन करते हुए कहा कि, ‘आजकल 1-2 मैच खेलने वाले भी कोहली पर अपना सुझाव दे रहे हैं। यह देखकर हंसी आती है।’

हाल ही में कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने paktv.tv से बात करते हुए कहा,’विराट कोहली एकदम अलग खिलाड़ी है। हर कोई इस तरह के दौर से गुजरता है। कुछ खिलाड़ियों का ऐसा समय बेहद कम होता है, तो कुछ लंबे समय तक मुश्किल दौर से गुजरते हैं। उसे सिर्फ एक बड़ी पारी की जरूरत है। कोहली का आत्मविश्वास, खेल के लिए उसका जुनून ही उन्हें सबसे आगे रखता है।’

कामरान (Kamran Akmal) ने कहा, ‘फुटवर्क, बैट स्विंग, हेड पोजिशन, शोल्डर… सब कुछ सही हो जाता है। एक खिलाड़ी अपने आप ही इस तरह की चीजें ठीक कर लेता है। आप सिर्फ अपना माइंड पॉजिटिव रखिए। आपने अतीत में जो कुछ अच्छा किया है, सिर्फ उसी के बारे में सोचिए। कई सारी प्रतिक्रियाएं आएंगी, लेकिन आपको अपना ध्यान एकाग्र रखना होगा। एक खिलाड़ी खुद अपना कोच होता है।’

उन्होंने कहा, ‘क्या आप सोचते हैं कि एक खिलाड़ी जिसने 70 शतक लगाए हों, वह उन लोगों की बात सुनेगा, जो उसे बाहर करने की बात कर रहे हैं। वे लोग, जिन्होंने 1-2 मैच खेले हों, आज वह भी कोहली पर अपना सुझाव दे रहे हैं। इस पर मुझे हंसी आती है।’

बता दें कि, कामरान अकमल (Kamran Akmal) के अलावा, रिकी पेंटिंग, रोहित शर्मा, सुनील गावस्कर, बाबर आजम, जोस बटलर समेत कई खिलाड़ियों ने विराट कोहली का सपोर्ट किया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.