एशिया कप में विराट कोहली कर सकते बड़ा कारनामा, इस मामले में बन सकते है पहले भारतीय खिलाड़ी

0 136

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले के साथ होगी. पहली बार हाइब्रिड मॉडल में खेले जाने वाले एशिया कप टूर्नामेंट के मैचों का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में कराया जाएगा. टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी, ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले होने वाले इस टूर्नामेंट में सभी की नजरें विराट कोहली के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं.

विराट कोहली का अभी तक एशिया कप टूर्नामेंट के इतिहास में काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है. कोहली ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में कुल 11 मैच खेले हैं और 10 पारियों में 61.30 की औसत के साथ 613 रन बनाए हैं. इस बार विराट के पास एशिया कप में कुछ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा.

वनडे क्रिकेट में इस समय विराट कोहली के नाम 12,898 रन दर्ज हैं और वह एशिया कप में 13000 रनों का आंकड़ा पूरा कर सकते हैं. ऐसा करने वाले जहां कोहली 5वें खिलाड़ी बन जायेंगे. वहीं उनके पास सबसे कम पारियों में इस रिकॉर्ड तक पहुंचने का मौका है. सचिन तेंदुलकर ने यह आंकड़ा 321 पारियों में पूरा किया था. वहीं कोहली ने अब तक 265 पारियां ही खेली हैं.

विराट कोहली के पास वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ 1500 रन पूरे करने का मौका एशिया कप के दौरान होगा. यदि कोहली यह कारनामा करने में कामयाब होते हैं तो वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जायेंगे. वहीं कोहली को वनडे में अपने 150 छक्के पूरे करने के लिए 12 और सिक्स लगाने हैं. भारत की तरफ से इस मुकाम को हासिल करने वाले वह छठे भारतीय खिलाड़ी होंगे. इसके अलावा कोहली के पास श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 1000 रन पूरे करने मौका होगा. इस समय कोहली के नाम श्रीलंका के खिलाफ 899 रन वनडे में दर्ज हैं, जिसमें 4 शतकीय पारियां भी शामिल हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.