विवेक ओबेरॉय ने परिवार के साथ महाकुंभ में लगाई डुबकी, मिला खास तोहफा

0 76

प्रयागराज : ‘महाकुंभ 2025’ में पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने पूरी दुनिया से लोग आ रहे हैं। ऐसे संगम में हर दिन लाखों की संख्या में भीड़ आ रही है। ‘महाकुंभ 2025’ से हर दिन नई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो चर्चा का विषय बनी हुई हैं। ऐसे में अब बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे। इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

महाकुंभ में विवेक ओबरॉय परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद और साध्वी भगवती सरस्वती से मिले। विवेक के साथ उनकी पत्नी प्रियंका ओबराय, माता यशोधरा ओबरॉय बेटा विवान, बेटी अमेया के अलावा परिवार के कई अन्य सदस्य भी महाकुंभ में डुबकी लगाने लगाने पहुंचे। इस मौके पर स्वामी चिदानंद ने विवेक ओबराॅय को रुद्राक्ष का दिव्य पौधा भेंट कर उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

विवेक ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘हम यहां भगवान का शुक्रिया अदा करने आए हैं… हम भारत सरकार, खासकर उत्तर प्रदेश सरकार, उनके प्रशासन और यहां मौजूद हर अधिकारी को इतनी अच्छी तैयारी करने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। यह बहुत गर्व की बात है कि आज दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार हमारे देश में इतने खूबसूरत तरीके से मनाया जा रहा है।’

विवेक ओबरॉय के अलावा महाकुंभ में विकी कौशल भी पहुंचे थे। आज विकी की फिल्म ‘छावा’ रिलीज हो रही है। इनके अलावा नवनीत राणा, शिवमणि, पुनीत इस्सर, पंकज त्रिपाठी, सुनील शेट्टी,प्रसिद्ध ड्रमर शिवमणि जैसे दिग्गजों समेत कई कलाकार महाकुंभ में डुबकी लगाकर खुद को धन्य बता चुके हैं। इसके अलावा बीते दिनों अंबानी परिवार अपनी तीन पीढ़ियों संग संगम में स्नान कर चुका है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

03:25