Vivo ने लॉन्च किए दो सस्ते 5G स्मार्टफोन, 64MP कैमरा और 44W चार्जिंग, जानिए कीमत

0 213

वीवो ने दो नए स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए हैं. ब्रांड के दोनों फोन्स Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G हैं, जो अफोर्डेबल प्राइस पॉइंट पर आते हैं. नए स्मार्टफोन्स में आपको Android 13 पर बेस्ड FunTouch OS 13 मिल जाएगा. इन्हें आप मल्टीपल कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

Vivo T2 5G में आपको Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मिलता है, जबकि Vivo T2x 5G हैंडसेट MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ आता है. दोनों ही मॉडल्स 8GB RAM और 128GB स्टोरेज तक का ऑप्शन मिलता है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Vivo T2 5G दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है. वहीं फोन का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 20,999 रुपये का है. इसे नाइट्रो ब्लेज और वेलोसिटी वेव शेड्स में खरीद सकते हैं. Vivo T2x 5G तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है.

इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. वहीं 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. टॉप वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 15,999 रुपये है. इसे आप अरोरा गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर में खरीद सकेंगे.

Vivo T2 5G की पहली सेल 18 अप्रैल को होगी. वहीं Vivo T2x 5G स्मार्टफोन 21 अप्रैल को सेल पर आएगा. हैंडसेट फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन मार्केट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

फीचर्स की बात करें तो डुअल सिम सपोर्ट वाला Vivo T2 5G स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है. इसमें 6.38-inch की AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. फोन Snapdragon 695 प्रोसेसर पर काम करता है.

इसमें 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है. हैंडसेट डुअल रियर कैमरा के साथ आता है. इसका मेन लेंस 64MP का है. वहीं दूसरा लेंस 2MP का है. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. फोन 4500mAh बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

वहीं Vivo T2x 5G में 6.58-inch का full-HD+ डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. हैंडसेट 50MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी और 18W की चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.