Voting LIVE on 57 seats in UP : 3बजे तक 10 जिलो में 57 सीटो पर 46.70% हुई वोटिंग
Voting LIVE on 57 seats in UP: यूपी में गुरुवार को 10 जिलों की 57 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। सुबह 3 बजे तक 46.70% वोटिंग हो चुकी है। इस बीच, वाराणसी में ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव के साथ मिलकर रैली की है । उत्तर प्रदेश में ममता ने कहा खेला होबे । काले झंडे दिखाने वालों के लिए उन्होने कहा ,बीजेपी कार्यकर्ताओं जिनके दिमाग में फोड़ना-तोड़ना छोड़कर कुछ और नहीं है। उन लोगों ने हमारी गाड़ी बीच रास्ते में रोका और कहा वापस जाओ । मैं डरपोक नहीं हूं, पर लड़ाकू हूं। उत्तर प्रदेश में मुझ पर गोली चलवाई गई है । उन्होने कहा कि युक्रेन में युद्ध की वजह से बुरे हालात है , और पीएम मोदी मीटिंग कर रहे है । मोदी जी को भारतीय छात्र की कितनी चिंता है ये साफ दिख रहा है ।
Voting LIVE on 57 seats in UP
1-अंबेडकर के आलापुर में सपा ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता दबंगई कर रहे हैं। पीठासीन अधिकारी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
2-बलिया के बांसडीह में बीजेपी और सपा समर्थको पर झड़प , फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया और अभद्रता से वोटिंग कराने का आरोप लगाया है ,
3-हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत महेंद्र दास बलरामपुर में वोट नहीं डाल पाए। उनको मतदान पर्ची नहीं मिल पाई।
4-सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने वोट डालने के बाद कहा- हम गोरखपुर मंडल की 18 सीटें जीत रहे हैं।
5-सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। फिर वोट डालने के बाद उन्होंने दावा किया कि पौने 300 से 300 सीटें जीतने का दावा किया।
Also Read :- Anupam Mittal : जानिए Shadi.com के Founder और Shark tank के Shark Anupam Mittal के बारे में
रिर्पोट – शिवी अग्रवाल