VSERV Academy हुआ लॉन्च् जाने नौकरी के पहले की तैयारी
VSERV Academy Launch:VSERV कंपनी जो पिछले 6 सालो से इंडस्ट्री को SERV कर रही है , आज हमारी VSERV ACADEMY भी बड़े उद्देश्य के साथ आपके बीच मौजूद है । VSERV ACADEMY का उद्देश्य भारत में बेरोजगारी को ख़त्म करना है । VSERV ACADEMY ने इनिसिएटिव लिया है की हम अपनी एकडेमी के जरिये उन स्टूडेंट को कम फीस में ऐसा एजुकेशन देंगे जिससे वह अपना करियर में बेहतर विकल्प ढूंढ पाए। VSERV स्टूडेंट को बेस्ट एजुकेशन के साथ उनके व्यक्तित्व विकास में मदद करके VSERV company में आपको 100 % प्लेसमेंट की गारंटी देता है।
VSERV Infosystems युवाओं को हर संभव तरीके से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, CEO साजिद अहमद और COO रमन शुक्ला ने 9 अप्रैल शनिवार को कहा कि यह उनके व्यावसायिक उत्साह का पता लगाने और उनके विचारों को धरातल पर उतारने का एक अच्छा समय है।
‘VSERV Academy’ के Inauguration Session में आए हुए इंडस्ट्री, कॉरपरेट और शिक्षण संस्थान के विभन्न प्रतिनिधिओ को संबोधित करते हुए, अधिकारियों ने देश भर के युवाओं के लिए विभिन्न कैरियर उद्देश्यों को सूचीबद्ध किया।
अपर मुख्य सचिव, MSME एवं सूचना विभाग उत्तर प्रदेश सरकार , श्री नवनीत सहगल (।AS) ने VSERV Academy का उद्घाटन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं में अपार काबिलियत हैं और VSERV Academy एक अच्छा विकल्प है जो युवाओ को तकनीकी शिक्षा प्रदान करके उज्वल करियर की ओर ले जाएगी। श्री सहगल ने कहा की मैं आशा करता हूँ VSERV ACADEMY उत्तर प्रदेश के दूरस्थ ज़िलों में भी अपने केंद्र स्थापित करेगी और अपने संस्था के माध्यम से युवाओं को लाभान्वित करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ सलाहकार श्रीं बी एन मिश्रा ने करते हुए संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की
कार्यक्रम का संचालन VSERV की ओर से सुधीर गौड़ ने किया और VSERV के बड़े पदाधिकारी नीरज ओझा, निशांत ओहरी,जलज तिवारी एवं विनीत मिश्रा ने सभी मेहमानो का स्वागत किया।
VSERV Academy Launch आपको बता दे की VSERV Infosystems की इस पहल VSERV Academy जिसके माध्यम से टेक्निकल कोर्स के जरिये उन लोगों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा जो बेहतर शिक्षा लेने में असमर्थ है, और जो छोटे छोटे शहरों से आते है इस पहल में डॉ अलका अग्रवाल , डॉ एस के.पांडेय, डॉ.अजंता चक्रवर्ती, डॉ.रावत, डॉ नीता प्रधान, प्रोफेसर प्रवीर चित्रे, सरिता चौहान,श्री सोनी और चक्रधर प्रसाद मिश्रा जैसे और नामी अधिकारीयों ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। आपको बता दे VSERV Academy के उद्धघाटन के पश्चात अपर मुख्य सचिव श्री नवनीत सहगल ने संस्था के सफल एवं उन्नत भविष्य की कामना की
ये भी पढ़िए: Jyotiba Phule : ज्योतिबा फूले थे देश का गर्व , जानिए उनके बारे में कुछ अनकही बाते