Waqf Amendment Bill : उत्तराखंड वक्फ बोर्ड चेयरमैन शादाब बोले, 70 साल राज करने वालों ने बोर्ड को लूटा, अब संशोधन जरूरी
देहरादून : वक्फ संशोधन बिल आज लोकसभा में पेश किया जा रहा है। विधेयक को लेकर मुस्लिम संगठनों की ओर से जमकर बवाल मचा हुआ है। विपक्ष और मुस्लिम संगठनों की ओर से विधेयक का विरोध किया जा रहा है लेकिन इस बीच उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाम शम्स ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने संशोधन बिल को जरूरी बताया है।
उत्तराखंड बोर्ड चेयरमैन ने कहा है कि वक्फ बिल पर संशोधन विधेयक अब जरूरी है और जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वह मुसलमान नहीं है। बिल को लेकर विपक्ष की ओर से भ्रम फैलाया जा रहा है। मुस्लिमों को यह समझना चाहिए कि इस बिल से समुदाय का भला होगा। यह मुसलमानों और वक्फ के हक में है।
70 साल वक्फ को लूटा, इसलिए कर रहे विरोध
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब ने कहा कि मोदी सरकार मुस्लिमों के हित में कदम बढ़ा रही है। इससे पहले जिनकी सत्ता थी उन्होंने 70 साल वक्फ को लूटा। जो मनमानी कर सकते थे किया। अमीरों ने गरीबों के हक पर खूब डाका डाला और कोई पूछने वाला नहीं था। आज वक्फ संशोधन बिल पेश हो रहा है तो वे विरेध कर रहे हैं।
मुसलमानों में भ्रम फैला कर डरा रहे
शादाब ने कहा कि कांग्रेस, आप, सपा समेत पूरे INDIA गठबंधन केवल अपनी वोटबैंक की राजनीति करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल को ये लोग गलत तरीके से आम मुसलमानों के बीच पेश कर उन्हें डरा रहे हैं। इस प्रकार का भ्रम पैदा कर रहे हैं कि बिल पास होने के बाद उनकी मस्जिदें और जमीनें सब छीन ली जाएंगी। जबकि कानून बनने के बाद वक्फ की जमीनों की और सुरक्षा मिल जाएगी।
जो विरोध कर रहे न मुसलमान हैं, न उनके हिमायती
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि जो संशोधन बिल का विरोध कर रहे हैं वह न मुसलमान हैं और न उनके हिमायती हैं। इस संशोधन विधेयक के पास होने से से गरीब मुसलमानों को उनका अधिकार मिल सकेगा। अमीरों और मठाधीशों के हाथ से वक्फ की बागडोर छिन जाएगी इसलिए विरोध किया जा रहा है।