Weather Report: देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में फिर एक्टिव हुआ मॉनसून, आज इन राज्यों में भारी बारिश के आसार

0 89

नई दिल्ली। देश के पश्चिमी, उत्‍तरी और पूर्वी हिस्‍सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून एक्टिव (Southwest monsoon active) होने की वजह से इन दिनों बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand), ओडिशा (Odisha), गुजरात ( Gujarat), पश्चिम बंगाल (West Bengal), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), राजस्थान (Rajasthan) और दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में हल्की से मध्‍यम और कुछ जगहों पर तेज बारिश (heavy rain) हो रही है.पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में भी मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने कुछ राज्‍यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।

दरअसल, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ है, जिससे पूर्वी राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में कम दबाव का क्षेत्र बना है, जो पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के समीपवर्ती क्षेत्रों तक फैल रहा है. माना जा रहा है कि यह कम दबाव का क्षेत्र अगले 2-3 दिनों में गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड से गुजरते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ सकता है. ऐसे में बारिश की गतिविधियों में इजाफा होगा।

IMD ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि लो प्रेशर और साइक्‍लोनिक सिस्‍टम बनने के चलते ओडिशा और आस-पास के कुछ प्रदेशों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में शासन और प्रशासन को अलर्ट किया गया है. ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और आस-पास के हिस्सों में रहने वाले लोगों को मौसम पूर्वानुमानों से अपडेट रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से शुक्रवार को ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई.IMD ने 2-3 दिनों में पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्‍सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने कहा कि बालासोर, भद्रक, मयूरभंज और केंद्रपाड़ा में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है और निचले इलाके जलमग्न हो सकते हैं।

कैसी है देश में मौसमी प्रणाली?
वहीं, मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, समुद्र तल पर मॉनसून ट्रफ अब गंगानगर, दिल्ली, लखनऊ, सुल्तानपुर, गया, बांकुरा, दीघा और वहां से पूर्व-दक्षिणपूर्व वार्डों से होकर पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण बांग्लादेश और उससे सटे गंगीय पश्चिम बंगाल पर बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है।

इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल
इसके प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल के आसपास के इलाकों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. जो अगले 2 से 3 दिनों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ सकता है.स्काईमेट ने अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी राजस्थान, तेलंगाना और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश
वहीं, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.