नई दिल्ली: मध्य और पूर्वी भारत में भारी बारिश की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित निम्न दबाव के क्षेत्र का प्रभाव मध्य और पूर्वी भारत पर पड़ने लगा है, जिससे पिछले दो दिनों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ मौसम में बदलाव आया है। भारी बारिश हुई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, रविवार को राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में कम दबाव के क्षेत्र का असर देखने को मिलेगा।
दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई, जबकि कुछ इलाकों में सिर्फ बादल छाए रहे. लोधी रोड पर सबसे अधिक 21.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले 3 दिनों तक दिल्ली में मॉनसून सक्रिय रहेगा। इसी कड़ी में अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को भी गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। यहां मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के 4 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट घोषित किया है। कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है। देहरादून, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में भारी बारिश की संभावना है।
हिमाचल में आज भारी बारिश का अलर्ट
हिमाचल में आज भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 24 अगस्त तक पूरे राज्य में मौसम खराब रहने की संभावना है। कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। आपको बता दें कि हिमाचल में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण कहीं-कहीं अचानक बाढ़ आ गई है, वहीं कई जगहों पर भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं भी हो चुकी हैं. राज्य में अब तक 31 लोगों की जान जा चुकी है.
ओडिशा, बंगाल और झारखंड में भी हुई बारिश
आईएमडी के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटों में ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा राजस्थान, गुजरात में 22 अगस्त तक बारिश की संभावना है। यहां कुछ क्षेत्रों में बिजली भी आ सकती है।