Weather Update: दिल्ली में शीतलहर और कोहरे का कहर, 300 से ज्यादा उड़ानें रही प्रभावित, इन राज्यों में जारी यलो अलर्ट

0 22

नई दिल्ली: जनवरी में मौसम का मिजाज बदलने लगा है जहां पर उत्तर, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में ठंड का कहर तेज हो गया है तो वहीं पर शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है। जहां पर कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है। दिल्ली हवाई अड्डे से 300 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित रही तो वहीं पर कई ट्रेनें देरी से चल रही है। बताया जा रहा है कि, आने वाले दिनों में कोहरे और ठंड में बढ़त देखी जाएगी। इस वजह से ठंड को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

कम विजिबिलिटी के चलते देरी से चली ट्रेनें
आपको बताते चलें कि, राजधानी दिल्ली के मौसम ने लोगों को ठंड से ठिठुरने के लिए मजबूर कर दिया है। यहां पर खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के चलते 300 उड़ानों के आगमन-प्रस्थान में देरी हुई और उत्तर रेलवे की 25 से अधिक ट्रेनें भी देर से चलीं। इसके बीते दिन पहले मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर समेत अधिकतर क्षेत्रों में बदली छाई रही, जिससे अधिक ठंड महसूस की गई। मौसम विभाग ने अगले दो दिन 13 राज्यों में कोहरे और ठंड को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

IMD ने जारी किया इन राज्यों में अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग यानि IMD के मुताबिक, आज बुधवार को ताजा अनुमानों के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सुबह के समय कोहरा और शीत दिवस को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा हिमाचल में पाला को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। वही पर अन्य राज्यों की बात की जाए तो, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर कोहरे और ठंड को लेकर भी यलो अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा हिमाचल के मौसम की बात की जाए तो, हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, कुल्लू और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीती रात हुई बर्फबारी के बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है। शिमला जिले के डोडरा क्वार में लरोट-चांशल सड़क पर सात वाहनों में फंसे 35 यात्रियों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

बीते मंगलवार को भी कम रही थी विजिबिलिटी
आपको बताते चलें कि, भारतीय मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार सुबह जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही। वहीं पर अन्य मौसम अपडेट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और झारखंड में घना कोहरा देखा गया और दृश्यता 50 से 200 मीटर दर्ज की गई।

इस दौरान जम्मू हवाईअड्डे, पटियाला, अमृतसर, आजमगढ़, लखनऊ और बरेली में दृश्यता शून्य दर्ज की गई। वहीं, गोरखपुर में 100 मीटर, अंबाला में 30 मीटर, राउरकेला में 40 मीटर, हिमाचल के बिलासपुर में 50 मीटर, ऊना और मंडी प्रत्येक में 100 मीटर, भागलपुर में 50, पटना में 100 और देहरादून में दृश्यता 100 मीटर रही। पंजाब के गुरदासपुर में सबसे कम 5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। हरियाणा में नारनौल में न्यूनतम तापमान सबसे कम 6.9 डिग्री दर्ज किया गया। तमिलनाडु के पर्यटन स्थल ऊंटी में न्यूनतम तापमान शून्य से 2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.