Delhi Weather Update:दिल्ली में कल से बदलेगा मौसम, भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहेगा. आज लू चलने की कोई संभावना नहीं है। वहीं, शुक्रवार से मौसम में बदलाव होगा, जब अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।
दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक जाएगा. तीन दिन से लू से कोई राहत नहीं है। इसके बाद 16 मई को तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में हलके बादल छाए रहेंगे।
दिल्ली के अलावा कई राज्यों में लू का कहर जारी है. राजस्थान में 12 मई से 14 मई तक हीटवेव कहर बरपाएगी। इसके अलावा 11 मई से मध्य प्रदेश के कई इलाकों में लू शुरू हो गई है, जो 15 मई तक जारी रहेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 14 मई को लू का कहर बरपाने वाला है।
Also Watch:-Shaheen Bagh LIVE News: Bulldozer In Shaheen Bagh | SC Refuses To Intervene | Bulldozer Dangal
रिपोर्ट :रूपाली सिंह