नई दिल्ली: वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट से जुड़ा नया फीचर लेकर आया है। कंपनी ने हाल में स्टेटस अपडेट में एक मिनट के वॉइस नोट और वीडियो को शेयर करने वाले फीचर को रोलआउट किया था। अब कंपनी यूजर्स के लिए स्टेटस अपडेट की प्राइवेसी वाला तगड़ा फीचर लेकर आई है। वॉट्सऐप के इस नए और बेहद जरूरी फीचर की जानकारी WABetaInfo ने एक X पोस्ट में दी। इसमें वॉट्सऐप के इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है।
नया स्टेटस अपडेट शेयर करने से पहले यूजर्स को प्राइवेसी सेटिंग्स का ऑप्शन दिया जा रहा है। इसके जरिए यूजर यह तय कर सकेंगे कि उनके स्टेटस को कौन देख सकेगा और कौन नहीं। नया फीचर स्टेटस अपडेट के समय प्राइेवसी के लिए दो ऑप्शन दे रहा है। इनमें All contacts और specific contact शामिल है। इस फीचर के जरिए कंपनी यूजर्स को वॉट्सऐप की प्राइवेसी को और बेहतर एक्सपीरियंस देना चाहती है।
इस फीचर के आने से अब यूजर्स को प्राइवेसी मैनेज करने के लिए बार-बार सेटिंग्स में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। WABetaInfo के अनुसार यह फीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ है। अगर आप ऐंड्रॉयड बीटा यूजर है, तो आप इसे वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्ऱॉयड 2.24.12.27 अपडेट में चेक कर सकते हैं। कंपनी बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।