जब CJI चंद्रचूड़ ने की 40 साल पुराने दोस्तों से मुलाकात, तीनों ही कानून के दिग्गज

0 144

नई दिल्‍ली (New Delhi) । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के लिए सोमवार का दिन बेहद खास रहा। सुप्रीम कोर्ट के स्थापना दिवस के मौके पर कानून के तीन दिग्गज एक साथ दिखे। खास बात यह है कि तीनों ही 40 साल पहले हार्वर्ड लॉ स्कूल (Harvard Law School) के क्लासमेट रह चुके हैं। आज ये तीनों ही अपने क्षेत्र में बड़े पदों पर हैं। हम बात कर रहे हैं कि सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud), अंतरराष्ट्रीय न्यायलय की जज हिलैरी चार्ल्सवर्थ (International Court of Justice Judge Hillary Charlesworth) और वरिष्ठ वकील पराग त्रिपाठी (senior lawyer Parag Tripathi) की। ये तीनों ही हार्वर्ड में 1983 बैच के छात्र रह चुके हैं। स्थापना दिवस के मौके पर दोनों को आमंत्रित किया गया था। सीजेआई ने गर्मजोशी के साथ अपने दोनों दोस्तों से मुलाकात की और फिर वे खास सुनवाई का हिस्सा भी बने।

जज चार्ल्सवर्थ को स्थापना दिवस समारोह की मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। बता दें कि वरिष्ठ वकील पराग त्रिपाठी ने इस मौके पर एक केस की पैरवी भी की। वहीं कोर्टरूम में तीनों के एक साथ होने से खुशी का माहौल था। तीनों ही कानून के दिग्गजों ने अपने कॉलेज लाइफ के किस्से याद किए। सीजेआई ने कहा कि इंटरनेशल कोर्ट के जज का सुप्रीम कोर्ट में होने एक दुर्लभ बात है।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी जज चार्ल्सवर्थ और पराग त्रिपाठी का आभार जताया। सुनवाई केसाथ ही यह मुलाकात खत्म नहीं हुई बल्कि तीनों ही दिग्गज अदालत परिसर में घूमने भी निकले। जज चार्ल्सवर्थ ने महात्मा गांधी और डॉ. बीमराव आंबेडकर के स्मारकों पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

जानकारी के मुताबिक पराग त्रिपाठी ने कहा कि कोर्टरूम में चार्ल्सवर्थ के होने से वह हैरान हैं। उन्होंने नहीं सोचा था कि कभी ऐसा होगा कि तीनों को साथ में किसी केस में शामिल होने का भी मौका मिलेगा। उन्हें अपने पुराने दिन याद आ गए। वहीं इस मौके पर जस्टिस चार्ल्सवर्थ ने कहा कि 40 साल पहले उनकी मुलाकात हुई थी। तब सीजेआई चंद्रचूड़ बहुत ही बुद्धिमान और उदार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। हमारे परिवार ने भी दोस्ती को महत्व दिया है और यह आगे चलती रहेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.