नई दिल्ली : हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व हैं. एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है. विजया एकादशी का भी धार्मिक रूप से बड़ा महत्व है. विजया एकादशी का व्रत भी बाकी एकादशियों की तरह बहुत ही कल्याणकारी है. ऐसा कहते हैं इस व्रत को करने से भगवान विष्णु की आशीर्वाद मिलता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष एकादशी को विजया एकादशी के नाम से जाना जाता है.
कब रखा जाएगा विजया एकादशी का व्रत?
विजया एकादशी तिथि का आरंभ: 6 मार्च को सुबह 6 बजकर 31 मिनट पर
विजया एकादशी तिथि का समापन: अगले दिन 7 मार्च को 4 बजकर 14 मिनट पर.
विजया एकादशी पारण मुहूर्त-7 मार्च
13:42:50 से 16:03:58 तक
विजय एकादशी के एक दिन पहले एक शुद्ध स्थान या वेदी बनाएं और उस पर सप्त अनाज रखें. सोने, चांदी, तांबे अथवा मिट्टी का कलश उस पर स्थापित करें. एकादशी के दिन पहले सुबह स्नान कर व्रत का संकल्प लें. भगवान विष्णु की मूर्ति की स्थापना करें. धूप, दीप, चंदन, फल, फूल और तुलसी आदि से श्री विष्णु की पूजा करें. व्रत के साथ भगवद कथा का पाठ करें. रात में श्री हरि के नाम का ही भजन कीर्तन करते हुए जागरण करें. द्वादशी के दिन ब्राह्मणों को भोजन आदि करवाएं ओर कलश को दान कर दें. तत्पश्चात व्रत का पारण करें.
पद्म पुराण के अनुसार स्वयं महादेव ने नारद जी को उपदेश देते हुए कहा था कि, ’एकादशी महान पुण्य देने वाली होती है’. सभी व्रतों में एकादशी का व्रत सबसे प्राचीन माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि जो मनुष्य विजया एकादशी का व्रत रखता है उसके पितृ स्वर्ग लोक जाते हैं. इसके साथ ही व्रती को हर कार्य में सफलता मिलती है. लंका विजय करने की कामना से बकदाल्भ्य मुनि के आज्ञानुसार समुद्र के तट पर भगवान राम ने इसी एकादशी का व्रत किया था. जिसके प्रभाव से रावण का वध हुआ और भगवान राम जी की विजय हुई थी.