जब लालू से राहुल ने सीखा बनाना लाजवाब ‘चंपारण मटन’, पूछा उनकी सीक्रेट रेसिपी और राजनीतिक मसाला, बहन प्रियंका के लिए भी करवाया पैक

0 215

नई दिल्ली. अब फुर्सत की क्षणों में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आखिरकार RJD सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) से बिहार का प्रसिद्ध चंपारण मटन बनाना सीखा है। जी हां, कांग्रेस नेता ने शनिवार, बीते 2 सितंबर को अपने यूट्यूब चैनल पर इसका वीडियो शेयर किया है। वहीं वीडियो कैप्शन में राहुल ने लिखा- लालू जी की सीक्रेट रेसिपी और उनका कुछ राजनीतिक मसाला।

राहुल ने आगे बताया कि, “लालू जी एक बहुधा लोकप्रिय राजनेता हैं, ये सभी जानते हैं। मगर उनकी छुपी हुई एक और कला है- खाना बनाना। उनके थोड़े स्वस्थ होने के बाद उनसे मिलने का मौका मिला तो सोचा क्यों न उनकी सीक्रेट रेसिपी भी मैं सीख लूं। इसके बाद आगे राहुल ने लिखा कि, “अपने घर पर उन्होंने और उनके परिवार ने मेरा बड़े अपने से स्वागत किया। प्यार से सिखाते हुए, बहुत स्वादिष्ट भोजन करवाया।” इसके बाद राहुल के स्वागत में लालू के छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव और उनकी बड़ी बहन मीसा भारती भी मौजूद रहीं।

जब राहुल ने लालू से पूछा विदेशी खाने में उनकी पसंद

राहुल द्वारा पोस्ट इस विडियो में लालू कहते हैं कि, ये मटन बिहार से मंगवाए हैं। राहुल लालू से विदेशी खाने में जब उनकी ख़ास पसंद पूछते हैं। लालू बताते हैं कि उन्हें थाई फूड बहुत पंसद हैं। इस दौरान मीसा तपाक से चुटकी लेते हुए बताती हैं कि, उनके पिता की जो इच्छा होती है, वही खाते हैं। घर में जो खाना रखा होता है, वो नहीं खाते हैं।

जब खाने के बीच राहुल-लालू के बीच हुई BJP पर चर्चा

वहीं खाना बनाने के साथ इन दोनों नेताओं के बीच मौजूदा राजनीतिक समीकरणों और हालातों पर भी चर्चा हुई। लालू से राहुल पूछते हैं- हर 15-20 साल में BJP वाले जो ऐसे नफरत फैलाते हैं, इसके पीछे क्या कारण है।

इस पर लालू जवाद देते हुए कहते हैं- इनकी राजनीतिक भूख मिटती नहीं है। तब राहुल भी कहते हैं- जब आर्थिक व्यवस्था बेहतर होती है, तो यह कम होता है। जब आर्थिक व्यवस्था खराब हो रही होती है, तो नफरत फैलाने का स्तर बढ़ जाता है। इसके बाद फिर राहुल लालू से सवाल करते हैं- राजनीतिक मसाला क्या होता है। जिस पर इस पर लालू कहते हैं- राजनीति मसाला मतलब संघर्ष करिए। कहीं अन्याय देख रहे हैं तो उसके खिलाफ आप जरुर लड़ाई लड़िए।

लालू ने की अपनी बचपन की यादें साझा

राजनीति से इतर जब राहुल लालू से पूछते हैं कि, आपने पहली बार खाना कब बनाया था। लालू जवाब देते हैं कि, “बचपन में पटना आए थे। भाई लोग यहां काम करते थे। मैं उन लोगों के लिए खाना बनाता था। जलावन चुनता था। मैंने मसाला पीसना, बर्तन धोना सब वहीं सीखा।”

बहन प्रियंका के लिए राहुल ने पैक कराया लजीज चंपारण मटन

इस ख़ास बातचीत के दौरान राहुल कहते हैं- मेरी बहन ने कहा कि ये थोड़ा उसके लिए लेते आऊं। बड़ी प्रॉब्लम हो जाएगी अगर मैं उसके लिए लेकर नहीं गया।डिन र टेबल पर राहुल, लालू और तेजस्वी एक साथ खाना खाने बैठते हैं। वीडियो में लालू की बेटियां सभी को प्यार से खाना सर्व करती भी दिख रहीं हैं। जहां सभी बैठकर चंपारण मटन का लुत्फ़ लेते दिख रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.