जब सीन शूट करते वक्त सलमान ने भाग्यश्री को लगाया गले, 3 घंटे तक रोती रही थी अभिनेत्री

0 112

मुंबई : फिल्मों की दुनिया सामने से खूबसूरत नजर आती है. लेकिन इसके पीछे काफी स्ट्रगल छिपा होता है. सितारा बनने से पहले की कई कहानियां ऐसी हैं, जिन्हें आज सुना जाता है तो वे चौंका देती हैं. आपको फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ तो याद ही होगी. इस फिल्म के जरिए भाग्यश्री ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसमें कोई दो राय नहीं है कि भाग्यश्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा है,

सूरज बड़जात्या 1989 में यह खूबसूरत फिल्म लेकर आए थे. यह ब्लॉकबस्टर लव ड्रामा सलमान खान के कॅरियर के लिए टर्निंग पॉइंट बन गई थी. फिल्म ने सलमान को इंडस्ट्री में स्थापित करने का काम किया था. वहीं, इस फिल्म के जरिए भाग्यश्री ने अपने कॅरियर की शुरुआत की थी.

फिल्म में भाग्यश्री को सीधी सादी लड़की के रूप में दिखाया गया था, जो मध्यम परिवार से ताल्लुक रखती थी. असल जिंदगी में भी भाग्यश्री काफी सीधी सादी थी. साथ ही उनका परिवार भी रूढ़िवादी था. ऐसे में भाग्यश्री ने बाहर की दुनिया ज्यादा नहीं देखी थी. फिल्मों में काम करना उनके लिए बड़ी बात थी. फिल्म के एक सीन के दौरान वे इतनी घबरा गई कि घंटों रोती रहीं.

खबरों की मानें तो फिल्म के हिट गाने ‘कबूतर जा जा…’ के खत्म होने के बाद भाग्यश्री और सलमान के बीच हग का सीन था. जब सीन शूट करते वक्त सलमान ने भाग्यश्री को हग किया तो वे घबरा गईं. सीन ओके होने के बाद वे रोने लगीं और करीब 3 घंटे तक वे परेशान रहीं. इसके बाद जब वे थोड़ी नॉर्मल हुई तो सूरज ने उनसे ​पूछा कि वे क्यों परेशान हुईं? तो इस पर भाग्यश्री ने बताया कि उन्होंने कभी किसी गैर को इस तरह गले नहीं लगाया इसलिए परेशान हो गई थीं. इसके बाद सूरज ने उनसे कहा कि वे जिस तरह से आरामदायक महसूस करें, उसी तरह सीन शूट करें. इसके बाद सलमान और भाग्यश्री के बीच किसिंग सीन भी कांच की दीवार रखकर शूट किया गया था.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.