यूपी में रसगुल्लों से भरी बाल्टी चोरी करने पर रोका, तो दुल्हन के मौसा की पीट-पीट कर हत्या, मामा की हालत गंभीर
मैनपुरी। शादी समारोह में रसगुल्लों की चोरी रोकने पर हमलावरों ने दुल्हन के मौसा की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि मामा गंभीर घायल है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान न होने से पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।
थाना कुरावली के गांव नगला हरियाना निवासी रनवीर के साले रामकिशोर निवासी नेजापुर थाना भोगांव पिछले कई साल से रनवीर के साथ रह रहे थे। रनवीर के साढू नेकराम पास के ही गांव बीकापुर में रहते हैं। गुरुवार को नेकराम की पुत्री आरती की बरात एटा से आई थी। रात करीब साढ़े 11 बजे बराती और घराती सोने चले गए। इसी दौरान बीकापुर निवासी रजत और अजय रसगुल्लों से भरी बाल्टी चोरी कर ले जाने लगे। रामकिशोर के रोकने पर आरोपितों ने उन पर हमला कर दिया। शोर सुनकर रनवीर भी पहुंच गए।
अजय व रजत पक्ष के लोग भी आ गए। मारपीट के दौरान रनवीर अचेत होकर गिर पड़े। रामकिशोर का सिर फट गया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां रनवीर को मृत घोषित कर दिया गया। रामकिशोर का इलाज चल रहा है। रनवीर के पुत्र सचिन कुमार ने रजत, अजय, सत्यभान और भारत के खिलाफ हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सीओ कुरावली संजय वर्मा ने बताया, हमलावरों की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत का कारण पता चल सकेगा, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।