विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस का ओमिक्रोन वेरिएंट इस वायरस का आखिरी वेरिएंट होगा या हम एंडगेम में हैं, ऐसा सोचना खतरनाक हो सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से ये चेतवानी तब आई है जब यूरोप में कोरोना के एंडगेम की बात शुरू हो गयी है. दरअसल हाल ही में यूरोप WHO के डायरेक्टर हैंस क्लूज ने कहा था कि ओमिक्रोन वेरिएंट ने कोरोना महामारी को एक नए फेस में पहुंचा दिया है और इससे ये यूरोप में खत्म हो सकता है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, “यह प्रशंसनीय है कि ये क्षेत्र एक तरह से महामारी के अंत की ओर बढ़ रहा है.”इससे पहले पिछले हफ्ते मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि दुनिया में कोविड रोधी टीकाकरण और दवाओं के वितरण की असमानताओं को तेज़ी से दूर किया जाता है, तो इस साल कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से जुड़ी स्वास्थ्य आपात स्थिति यानी उससे होने वाली मौत, अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने और लॉकडाउन से निजात पाया जा सकता है.विश्व आर्थिक मंच द्वारा टीकों को लेकर असमानता पर आयोजित एक चर्चा के दौरान डॉ. माइकल रेयान ने कहा, ‘‘हम शायद इस वायरस को कभी खत्म ना कर पाएं, क्योंकि वैश्विक महामारी का रूप लेने वाले ऐसे वायरस अकसर अंत में पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा बन जाते हैं.’