नई दिल्ली (New Delhi)। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Former captain Sourav Ganguly) ने जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए रविवार को भारतीय टीम (Indian team) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली(Virat Kohli) को शामिल करने का समर्थन किया. BCCI ने रविवार (7 जनवरी) शाम को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज(India vs Afghanistan T20 Series) के लिए 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया. इसमें रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है. वहीं, विराट कोहली की भी टी20 टीम में वापसी हुई है. इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने लगभग 14 महीनों के बाद टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए टीम में वापसी की है. गांगुली ने यह भी माना है कि रोहित शर्मा को जून में होने वाले वर्ल्ड कप में भारत की कमान संभालनी चाहिए।
गांगुली ने कहा, ‘निश्चित रूप से रोहित को टी20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करनी चाहिए. विराट कोहली को भी टीम में होना चाहिए. विराट शानदार खिलाड़ी हैं. 14 महीने बाद वापसी करने से कुछ नहीं होगा.’ टी20 वर्ल्ड कप में 10 नवंबर को इंग्लैंड से सेमीफाइनल में भारत की हार इन दोनों खिलाड़ियों का इस फॉर्मेट में अंतिम मैच था। गांगुली साउथ अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में यशस्वी जायसवाल(Yashasvi Jaiswal) के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि इस युवा सलामी बल्लेबाज को भविष्य में काफी मौके मिलेंगे. बता दें कि 22 साल के यशस्वी ने सेंचुरियन और केपटाउन टेस्ट की चार पारियों में केवल 50 रन ही बना सके थे. गांगुली ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘वह दूसरे टेस्ट में अच्छा खेला, यह तो उसके करियर की शुरुआत है. उन्हें काफी मौके मिलेंगे।
टेस्ट सीरीज जीतने पर कही ये बात
बता दें कि सेंचुरियन में पारी और 32 रन की हार के बाद भारत ने केपटाउन में वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका को अब तक के सबसे छोटे टेस्ट में सात विकेट से हराया. गांगुली ने इस पर कहा, ‘लोग एक मैच हारने के बाद बहुत बातें करते हैं, लेकिन भारत एक मजबूत टीम है, लेकिन देखिए वे किस तरह से खेले. उन्होंने वनडे सीरीज जीती, जबकि टेस्ट और टी20 सीरीज ड्रॉ कराई।