मोहम्मद सिराज तीसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं? पढ़िए यहां
भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) बीच मंगलवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम में दो बदलाव तय हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) फिट होकर वापसी करेगे. वह पीठ में समस्या के कारण जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे. इसके अलावा मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी तीसरे मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्हें दूसरे मैच में चोट लगी थी और वह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. भारत की टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी.
विराट ने अपनी और सिराज की फिटनेस को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, “मैं पूरी तरह से फिट हूं और मैं खेलूंगा. जहां तक मोहम्मद सिराज की बात है तो वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं. वह मैच फिट नहीं हैं.”
सिराज को दूसरे टेस्ट मैच में मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हो गई थी. इसी कारण वह पहली पारी में 9.5 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे. दूसरी पारी में भी वह गेंदबाजी में संघर्ष करते दिखे थे और सिर्फ छह ओवर ही गेंदबाजी की थी. इसके बाद ही उनके तीसरे मैच में खेलने को लेकर संशय होने लगा था और आज कोहली ने साफ कर दिया है कि वह तीसरे मैच में नहीं खेलेंगे. सिराज की जगह उमेश यादव या इशांत शर्मा में से किसी को मौका मिल सकता है.