नई दिल्ली। मणिपुर (Manipur) में बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति शासन (President’s Rule) लगा दिया गया और विधानसभा (Assembly) को निलंबित कर दिया गया। कुछ दिनों पहले ही एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने मुख्यमंत्री (CM) पद से इस्तीफा (resign) दे दिया था, जिसके कारण राज्य में राजनीतिक अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई थी। जिसके बाद खड़गे ने कहा कि क्या अब मणिपुर जाने और “लोगों से माफी मांगने” का साहस प्रधानमंत्री करेंगे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी से पूछा सवाल।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया गया क्योंकि कोई भी विधायक भारतीय जनता पार्टी की “अक्षमता” का बोझ स्वीकार करने को तैयार नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब मणिपुर का दौरा करने और वहां के लोगों से माफी मांगने का साहस दिखा पाएंगे?
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगने पर क्या बोले खड़गे?
मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफा देने के चार दिन बाद बृहस्पतिवार को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया। विधानसभा को भी निलंबित कर दिया गया है। खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “नरेंद्र मोदी जी, आपकी पार्टी ही 11 साल से केंद्र में शासन कर रही है। यह आपकी पार्टी है जो आठ साल तक मणिपुर पर भी शासन कर रही थी। यह भाजपा ही है जो राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार थी।”
उन्होंने कहा, “यह आपकी सरकार है जिसकी राष्ट्रीय सुरक्षा और सीमा पर गश्ती की जिम्मेदारी है। आपके द्वारा राष्ट्रपति शासन लगाना, अपनी ही पार्टी की सरकार को निलंबित करना इस बात की सीधी स्वीकारोक्ति है कि आपने मणिपुर के लोगों को निराश किया।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी से पूछे तीखे सवाल
उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति शासन इसलिए नहीं लगाया क्योंकि वह ऐसा चाहते थे, बल्कि इसलिए लगाया क्योंकि राज्य में संवैधानिक संकट है तथा आपका कोई भी विधायक आपकी अक्षमता का बोझ स्वीकार करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा, “आपके ‘डबल इंजन’ ने मणिपुर की निर्दोष जनता की जिंदगियों को रौंद दिया।अब समय आ गया है कि आप मणिपुर में कदम रखें और पीड़ित लोगों के दर्द और पीड़ा को सुनें और उनसे माफी मांगें।”
खड़गे ने सवाल किया, ‘‘क्या आपमें यह साहस है?’’ उन्होंने दावा किया, “मणिपुर की जनता आपको और आपकी पार्टी को माफ नहीं करेगी।”