जालंधरवासियों की समस्याएं हल नहीं हुई तो करेंगे प्रदर्शनः चन्नी

0 93

जालंधर: जालंधर के नगर निगम में शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने निगम कमिश्नर गौतम जैन से मीटिंग की, जहां शहर की समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा। बता दें कि शहर में सीवरेज व टूटी हुई सड़कों, स्ट्रीट लाइट, कूडो व अन्य सभी समस्याओं से आम जनता परेशान है। गुरचरण सिंह चन्नी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि शहर में कई समस्याओं ने आम जनता परेशान है। जिसको लेकर आज अकाली दल के सभी सीनियर लीडर मांग पत्र सौंपते हुए निगम कमिश्नर को चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द सभी समस्याओं ने निजात न दिलवाया गया तो आने वाले समय भी सरकार विरोध धरना प्रदर्शन करेंगे।

पवन कुमार टीनू ने कहा की सरकार की नाकामी करके ही निगम कमिश्नर बार बार बदल रहे है। जिस वजह से बहुत सारी परेशानियों का सामना आम जनता को करना पड़ रहा है। गंदी का आलम पूरे शहर में बना हुआ है। सड़के टूटी है, गलियों में सीवरेज का पानी पीने वाले पानी में मिल रहा है। लोग बीमार हो रहे है व अन्य कई समस्याएं आ रही है। निगम कमिश्नर गौतम जैन ने मीडिया से बातचीत दौरान कहा कि जालंधर शहर में कई परेशानियां आ रही है जल्द हल कर दिया जाएगा। इस दौरान पवन टीनू, गुरचरण सिंह चन्नी, राजपाल सिंह, इकबाल सिंह व अन्य सभी मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.