दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, सरकार को घेरने की तैयारी में BJP

0 48

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होकर 3 दिसंबर तक आयोजित होगा। भारतीय जनता पार्टी ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है, जिनमें कई महत्वपूर्ण विषय होंगे जिन्हें लेकर सरकार कभी भी एक्टिव नहीं रही है। विशेषकर सीएजी रिपोर्ट को लेकर बीजेपी दिल्ली की आप सरकार पर हावी होती नजर आएगी।

आपको बता दें, नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आप सरकार को सीएजी की कुल 14 रिपोर्ट हैं जिन्हें पेश करना है। अगर वो इसे पटल पर नहीं रखेंगे तो हम उन्हें इसके लिए बाध्य करेंगे। इसके साथ ही विजेंद्र गुप्ता ने पूर्व की केजरीवाल सरकार और मौजूदा आतिशी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा दिल्ली में जो जनहित के कार्य होने थे इस सरकार में नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा हम सीएजी की रिपोर्ट सत्र पेश करने की मांग का विषय लेकर एलजी को ज्ञापन भी सौंपेंगे और असेंबली में भी आवाज बुलंद करेंगे।

नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार की ओर से 10 हजार करोड़ रुपये का लोन लेना, इसका मतलब ये है कि दिल्ली की सरकार आप के शासनकाल में कंगाल हो चुकी है। ये पैसा कहां जा रहा है, ये जनता के वेलफेयर पर पैसा खर्च होना था, सीवर ठीक होना था,पानी जो गंदा आता है वो ठीक होना था, झुग्गी में नल लगने थे, आप सरकार जनहित के काम नहीं हो रहे हैं, सड़कों का निर्माण नहीं हो रहा, वृक्ष जो पुराने हो रहे उनकी छटाई नहीं हो रही है, मैन एंड मशीनरी कोलेप्स हो रहे हैं।

सीएजी की रिपोर्ट क्यों दबाई जा रही है, इसका मतलब है दाल में कुछ काला है। अगर सरकार सत्र में सीएजी रिपोर्ट नहीं लगाएगी तो हम एलजी साहब से आग्रह करेंगे कि वे अपने विशेषाधिकार का प्रयोग कर विधानसभा को संदेश भेजें और सीएजी की रिपोर्ट को पटल पर लाने का आदेश दें।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.