नई दिल्ली : सर्दियां स्किन की नमी को छीनकर इसे अंदर से ड्राई कर देती है। ये स्किन पोर्स से पानी को सोख लेती है और इसकी वजह से स्किन पूरी से तरह से ड्राई हो जाती है। ऐसे में कई बार स्किन की ड्राईनेस इतनी ज्यादा महसूस होती है खुजली और अजीब सी जलन होती है। ऐसी स्थिति में केले से बना फेस पैक लगाना फायदेमंद हो सकता है। दरअसल, केले स्किन के लिए कई प्रकार से काम कर सकता है। ये नमी को लॉक करने के साथ सर्दियों में होने वाली स्किन की समस्याओं को कम करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा भी इसके कई फायदे हैं।
ड्राई स्किन के लिए केला फेस पैक बनाने का तरीका बेहद आसान है। आपको करना ये है कि एक ज्यादा पके केले को छिलका सहित मैश कर लें। अब इसमें थोड़ा सा शहद और हल्का सा नारियल तेल मिलाएं। आप नारियल तेल की जगह घी या दही का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब इस फेस पैक को अच्छी तरह से मिला लें। फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। लगभग 25 मिनट ऐसे ही छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा साफ कर लें।
ड्राई स्किन के लिए केला फेस पैक के कई फायदे हैं। पहले तो ये स्किन के अंदर पोर्स में हाइड्रेशन बढ़ाने का काम करता है। इससे स्किन अंदर से ग्लो करती है। दूसरा, ये नमी को लॉक करता है और तीसरा ये पूरे चेहरे को मॉइस्चराइज करता है। इसके अलावा केले की खास बात ये है कि ये पोटेशियन से भरपूर है और स्किन में पिग्मेंटेशन को कम कर सकता है। साथ ही सर्नबर्न के लक्षणों को भी कम करने में मदद करता है।
इस सब के बाद जिन लोगों के चेहरे पर झुर्रियां बहुत हैं उनके लिए भी ये फेस पैक बहुत फायदेमंद है। केला कोलेजन बढ़ाता है और स्किन की बनावट को बेहतर करता है। तो, इन तमाम कारणों से आपको ड्राई स्किन के लिए केला फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए।