भोपाल। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा कि ग्वालियर (Gwalior) में देश के अत्याधुनिक हवाई अड्डे के निर्माण (state-of-the-art airport construction) से जहां हवाई सेवाओं का विस्तार (expansion of air services) होगा, वहीं कार्गो टर्मिनल (cargo terminal) के निर्माण से पूरे विश्व में ग्वालियर एवं चंबल अंचल के उत्पादों का आयात-निर्यात हो सकेगा। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। ग्वालियर-चंबल अंचल का तेजी से विकास होगा।
केन्द्रीय गृह मंत्री शाह रविवार को ग्वालियर में लगभग 446 करोड़ रुपये की लागत से राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल नवीन भवन एवं हवाई अड्डे के विस्तार कार्य का शिलान्यास, नल-जल योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के गृह प्रवेश समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्रीद्वय नरेन्द्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री चौहान ने यज्ञ कराए हैं जिससे मप्र लगातार सुर्खियों में है…
केन्द्रीय मंत्री शाह ने माहौल को खुशनुमा बनाते हुए कहा कि लगता है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने यज्ञ कराए हैं, जिससे पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश लगातार देश की सुर्खियों में बना हुआ है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के सांस्कृतिक पुररूत्थान की कड़ी में प्राचीन सांस्कृतिक नगरी उज्जैन में “श्री महाकाल लोक” का लोकार्पण किया है। साथ ही 130 करोड़ जनता की ओर से महाकाल की पूजा-अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की है।
अमित शाह, मुख्यमंत्री चौहान सहित अन्य अतिथियों ने रिमोट से पट्टिका का अनावरण कर एयरपोर्ट विस्तार कार्य का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ग्रामीण और शहरी आवास योजना में जिले के 1458 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। मंच से प्रतीक स्वरूप दो हितग्राहियों हरेन्द्र सिंह भगौरिया और सीमा सक्सेना को आवास की चाबियाँ भी सौंपी। केन्द्रीय गृह मंत्री ने जल जीवन मिशन में 4300 करोड़ रुपये लागत की नल-जल योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ग्वालियर के सुनियोजित विकास के लिये एयरपोर्ट के रूप में बड़ी सौगात दी है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ी बारीकी से अत्याधुनिक हवाई अड्डे के निर्माण की रूपरेखा तैयार की है। हमें भरोसा है कि ग्वालियर का नया हवाई अड्डा देश के सबसे अच्छे हवाई अड्डे के रूप में स्थापित होगा।
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास के साथ भारत का सांस्कृतिक उत्थान भी हो रहा है। देश में प्रधानमंत्री आवास योजना में हर गरीब के घर का सपना साकार हो रहा है। मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार प्रधानमंत्री मोदी की मंशा के अनुरूप तेज गति से योजना में जरूरतमंदों के लिये घर बनवा रही है। उन्होंने अपने उदबोधन में शिवाजी महाराज और मराठा वीर महादजी सिंधिया की वीरता को नमन किया। उन्होंने राजमाता स्व. विजयाराजे सिंधिया और कुशाभाऊ ठाकरे का भी स्मरण किया।