4 मार्च से शुरू होगा महिला IPL 2023, जानें कब होगा फाइनल और क्या हैं नियम

0 317

नई दिल्ली : क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, बीसीसीआई ने वीमेंस प्रीमियर लीग का शेड्यूल जारी कर दिया है. वीमेंस प्रीमियर लीग का यह पहला सीजन होगा. इसकी शुरूआत 4 मार्च से होगी, जबकि 26 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा. वहीं, वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कुल 5 टीमें खेलेंगी. इसके अलावा पहले सीजन के सारे मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पटेल स्टेडियम में होंगे.

वहीं, इससे पहले ऑक्शन का आयोजन मुंबई में किया जाएगा. वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन का आयोजन 13 फरवरी को होना है. इसके लिए तकरीबन 1500 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है, लेकिन ऑक्शन में अधिकतम 90 खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है. जबकि वीमेंस प्रीमियर लीग टीमें में कम से कम 15 खिलाड़ी होने चाहिए. इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ी हो सकते हैं.

महिला आईपीएल (Women IPL) में खिलाड़ियों को 10 करोड़ पुरस्कार राशि मिल सकती है. चैंपियन बनने वाली टीम को 12 करोड़ रुपए मिल सकते हैं. जबकि उप-विजेता टीम को तीन करोड़ रुपए मिल सकता है. तीसरे नंबर की टीम को एक करोड़ रुपए मिल सकते हैं. महिला आईपीएल की तैयारी तेज हो गई है. ऐसे में अब देखना है कि कौन सी टीम चैंपियन बनने में सफल होती है.

पुरुष आईपीएल (Men’s IPL) की बात करें तो किसी टीम की प्लेइंग इलेवन में चार विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति है. लेकिन महिला आईपीएल (Women IPL) में ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है. क्योंकि महिला आईपीएल में प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी खिलाड़ियों के खेलने की परमिशन होगी. इसमें भी एक शर्त होगी कि कोई एक खिलाड़ी एसोसिएट होगी.

बीसीसीआई (BCCI) ने महिला आईपीएल (Women IPL) में मिलने वाली सैलरी कैप (Salary Cap) को भी सामने रख दिया है. इसके मुताबिक 12 करोड़ रुपए मिलेंगे. आगामी चार सालों तक इसमें डेढ करोड़ की वृद्धि होगी और पांचवें साल यह 18 करोड़ हो जाएगा. महिला आईपीएल (Women IPL) में आइकान खिलाड़ी को भी नहीं चुना जाएगा. शुरू के पांच साल पांच-पांच टीमें लीग का हिस्सा होंगी. जबकि उसके आगे के दो साल में छह टीमें लीग का हिस्सा होंगी.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.