MI Vs CSK:विश्व के सबसे सफल कप्तान ने साबित किया की फिनिशर उन जैसा कोई नहीं…क्या धोनी की इंटरनेशनल मैच में होगी वापिसी…
MI Vs CSK:IPL 2022 में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी ओवर में मजेदार जीत दर्ज की है । इस जीत के नायक और कोई नहीं बल्कि हमारे सबके और किक्रेट की जान कहे जाने वाले महेद्रं सिंह धोनी
CSK के सामने 156 रन का टारगेट था और आखिरी ओवर में टीम को 17 रन की जरुरत थी । क्रीज पर एमएस धोनी और ड्वेन प्रिटोरियस मौजूद थे। मुंबई की ओर से अंतिम ओवर जयदेव उनादकट करने आए। आखिरी ओवर की हर गेंद पर क्या हुआ,
1ओवर की पहली ही गेंद पर उनादकट ने प्रिटोरियस को LBW आउट किया। ये विकेट मुंबई को DRS पर मिला।
2 दूसरी गेंद पर ब्रावो ने डीप स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया
3 अब धोनी स्ट्राइक पर थे… तीसरी गेंद पर उन्होंने साइट स्क्रीन की ओर कमाल का सिक्स लगाकर मुकाबले में जान डाल दी
4 चौथी गेंद पर एमएस ने शॉर्ट फाइन लेग पर चौका मारा दिया
5 5वीं गेंद उनादकट ने मिडिल स्टंप पर यॉर्कर डाली, जिस पर माही ने डीप स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया तेजी से दौड़कर 2 रन चुराए। अब चेन्नई को 1 गेंद पर 4 रन बनाने थे
6 आखिरी गेंद पर धोनी ने डीप स्क्वायर लेग पर चौका लगाकर CSK को यादगार जीत
इस सीजन अपने पुराने जोश में है माही
इस सीजन के पहले ही मैच में धोनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 38 गेंदों में नाबाद 50 रन लगाए थे । IPL 2022 की 6 पारियों में उन्होंने 60 की औसत से 120 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 4 बार नॉट-आउट पर रहे ।
चेन्नई की 7 मैचों में ये दूसरी जीत है। टीम को 5 मैचों में हार का सामना किया । फिलहाल पॉइंट्स टेबल पर CSK 4 अंकों के साथ 9वें पायदान पर मौजूद है । वहीं, मुंबई की ये लगातार 7वीं हार है । इस सीजन टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है। मुंबई इंडियंस को अगर प्ले ऑफ की रेस में बने तो बचे हुए सातों मुकाबले जीतने होंगे ।
रिर्पोट – शिवी अग्रवाल