WPL 2024 का 9 दिसंबर को होगा ऑक्शन, इन 6 विदेशी क्रिकेटरों को मिल सकती है करोंड़ों की रकम

0 121

मुंबई: टाटा विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 9 दिसंबर को मुंबई में होगा। बता दें लीग के अगले सीजन के लिए पांच फ्रेंचाइजियों ने 60 खिलाड़ियों बरकरार रखा है जिसमें 21 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। अब सभी फ्रेंचाइजी ऑक्शन के जरीए अपनी टीमें पूरी करेंगी। इस बार ऑक्शन में कुल 165 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा।

WPL 2024 की ऑक्शन लिस्ट हुई जारी
महिला प्रीमियर लीग के अगले सीजन के ऑक्शन में 165 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ऑक्शन लिस्ट में शामिल 165 खिलाड़ियों में से 104 खिलाड़ी भारतीय और 61 खिलाड़ी विदेशी हैं। इन 61 खिलाड़ियों में से 15 एसोसिएट देशों की हैं। वहीं, इस लिस्ट में 56 खिलाड़ी ही ऐसी हैं जो इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं। वहीं, 109 प्लेयर अनकैप्ड हैं।

5 टीमों के पास 30 स्लॉट खाली
महिला प्रीमियर लीग में हर टीम में ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ी रख सकती हैं। इनमें विदेशी खिलाड़ियों की अधिकतम सीमा 6 है। ऐसे में अब अगले हफ्ते होने वाले ऑक्शन के लिए इन फ्रेंचाइजियों के पास महज 30 स्लॉट खाली हैं। इनमें से 9 स्लॉट ही विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। बेस प्राइस की बात की जाए तो ऑक्शन में शामिल खिलाड़ियों की बेस प्राइस 10 लाख से लेकर 50 लाख तक है।

50 लाख की बेस प्राइज में दो खिलाड़ी
50 लाख की बेस प्राइज में डींड्रा डॉटिन और किम गर्थ ही शामिल हैं। वहीं, चार खिलाड़ियों को 40 लाख की बेस प्राइज में रखा गया है। इसके अलावा सभी खिलाड़ियों का बेस प्राइज 10 लाख से लेकर 30 लाख तक है।

महिला प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए 9 दिसंबर को ऑक्शन होगा. यहां 30 स्लॉट्स के लिए पांचों फ्रेंचाइजी के पास कुल 17.65 करोड़ रुपए उपलब्ध हैं. महिला प्रीमियर लीग के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया की किम गार्थ सबसे महंगी खिलाड़ी बन सकती हैं. इनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपए हैं. 27 वर्षीय यह ऑलराउंडर इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 23 की औसत से 764 रन बना चुकी है और 20 की औसत से 45 विकेट चटका चुकी हैं.

वेस्टइंडीज की 32 वर्षीय डेंड्रा डॉटिन इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाली दूसरी खिलाड़ी हैं. इनका बेस प्राइस भी 50 लाख रुपए है. इस ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 की औसत से 2697 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 19 की औसत से 62 विकेट चटकाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए पहचानी जाती हैं. 22 वर्षीय यह खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल में 144 की स्ट्राइक रेट से रन जड़ती हैं. निश्चित तौर पर यह खिलाड़ी बड़ी रकम पर जाने वाली हैं.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जॉर्जिया वेरहम टी20 इंटरनेशनल में 46 मैचों में 16 की लाजवाब बॉलिंग एवरेज से 44 विकेट चटका चुकी हैं. 24 वर्षीय इस स्पिनर पर ऑक्शन में जमकर पैसे बरस सकते हैं. इंग्लैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स को इंटरनेशनल क्रिकेट का अच्छा अनुभव है. इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने 91 टी20 मैचों में 121 की दमदार स्ट्राइक रेट से 1327 रन जड़े हैं. इनकी बेस प्राइस 40 लाख है लेकिन नीलामी में इनकी वैल्यू करोड़ों में लग सकती है.

दक्षिण अफ्रीका की 35 वर्षीय तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल पर भी जमकर पैसे बरस सकते हैं. यह खिलाड़ी 113 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 18 की औसत से 123 विकेट चटका चुकी हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.