WPL 2025: गुजरात जायंट्स ने जीत के साथ खोला खाता, एशले गार्डनर की ऑलराउंड प्रदर्शन से यूपी वारियर्स हारा

0 57

नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हराकर करारी शिकस्त दी। गुजरात जायंट्स की कप्तान एशले गार्डनर की हरफनमौला प्रदर्शन से गुजरात पहली जीत हासिल करने में सफल रही। वहीं दीप्ति की कप्तानी में यूपी को को हार का सामना करना पड़ा।

गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यह फैसला सही भी साबित हुआ। प्रिया मिश्रा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत यूपी को 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन तक ही बनाने दिया। यूपी की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। दिनेश वृंदा ने और किरण नवगिरे 15 रन बनाकर आउट हो गई। शुरुआत के दो विकेट 22 के स्कोर पर गिर गया। उसके बाद उमा छेत्री और दीप्ति शर्मा के बीच 51 रनों की साझेदारी हुई। उमा छेत्री 24 रन बनाकर आउट हुई। उसके ठीक बाद तालिया मैक्ग्रा बिना खाता खोले ही आउट हो गई।

प्रिया मिश्रा ने चटकाए तीन विकेट
ग्रेस हैरिस भी 4 रन बनाकर प्रिया का शिकार बनी। 78 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए। उसके बाद दीप्ति शर्मा 39 के निजी स्कोर पर आउट हो गई। श्वेता सहरावत ने 16, अलाना किंग ने 19 और साइमा ठाकोर ने 15 रन बनाकर स्कोर को 140 से पार पहुंचाया। गुजरात के लिए डिएंड्रा डॉटिन ने 2, एशले गार्डनर ने 2, प्रिया मिश्रा ने 3 विकेट हासिल की। प्रिया मिश्रा ने दीप्ति, तालिया मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस का विकेट लिया।

गुजरात के बल्लेबाजों का कमाल
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बेथ मूनी पहले ही ओवर में बिना खाता खोले ही आउट हो गई। उसके बाद दयालन हेमलता भी खाता खेल नहीं सकी। 2 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद एशले गार्डनर उतरी और पारी को संभाला और टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। लॉरा वुलफार्ट 22 रन बनाकर आउट हो गई।

एशले गार्डनर का अर्धशतक
57 पर तीसरा विकेट गिरने के बाद गुजरात के बैटरों ने शानदार बल्लेबाजी की और जिम्मेदारी से खेलते हुए मुकाबले को जीत दिला दी। एशले गार्डनर ने 52 रन बनाकर आउट हुई। उसके बाद हरलीन देओल और डिएंड्रा डॉटिन ने 58 रनों की साझेदारी की। हरलीन दओल ने नाबाद 34 और डॉटिन ने नाबाद 33 रन बनाकर गुजरात को पहली जीत दिलाई। यूपी के लिए सोफी एकल्सटन ने 2, ग्रेस हैरिस ने 1 और तालिया मैक्ग्रा ने 1 विकेट चटकाए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

11:58