CM Yogi Adityanath:योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीणों के विकास पर दिया बल, प्रदेश में 14 लाख से ज्यादा ग्रामीणों को मिलेंगे मकान
CM Yogi Adityanath:मुख्यमंत्री योगी ने गांव में नागरिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि हर बेघर को घर मिलना चाहिए और घर देने के लिए 13 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और 1.5 लाख परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मकान देने के लिए काम शुरू किए जाने चाहिए ।साथ ही मुख्यमंत्री ने तहसीलों में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कार्यवाही के लिए विशेष पोर्टल बनाने और हर घर को रोजगार देने के लिए सर्वे करने को कहा ।योगी ने बुधवार को ग्राम विकास सेक्टर के तहत 4 विभागों की कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण देखा और अधिकारियों से कहा कि अगले 2 वर्ष में 15000 खेल मैदान का निर्माण और 30,000 तालाबों के पुनरुद्धार का लक्ष्य लेकर कार्य करें।
योगी आदित्यनाथ ने यह भी निर्देश दिए कि आवेदन के 15 दिनों के अंदर जाति प्रमाण पत्र मिलना सुनिश्चित कराएं ।नवजात शिशु को जन्म प्रमाण पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र बांटने की व्यवस्था करी जाए ।अगले 2 वर्षों में कम से कम 30000 महिलाओं को चयनित और प्रशिक्षित कर मनरेगा कार्यों में लगाया जाए।इसी के साथ सीएम ने कहा कि 6 महीने के अंदर डेढ़ लाख घरों का निर्माण, प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन के लिए विकास खंडों में योजना निर्माण और स्थल चयन किया जाए ।ओडीएफ प्लस योजना में 5000 गांव में कार्य शुरू किए जाएं।
Also Watch:-Lock Upp |Munawar Faruqui |Prince Narula |Anjali Arora |Payal Rohatgi | Kangana Ranaut
Also Read:-Covid 19:गुरुग्राम में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, प्रशासन ने दफ्तरों के लिए जारी की गई एडवाइजरी
रिपोर्ट- मेघा गंगवार