Yogi Goverment 2.0 :योगी ने ली सीएम पद की शपथ, केशव और बृजेश डिप्टी सीएम , मोदी के खास एके शर्मा भी मंत्री बनकर ली शपथ
उत्तर प्रदेश : योगी 2.0 सरकार का शपथ शुरू हो चुकी है । योगी ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ले चुके है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अटल स्टेडियम में मौजूद हैं । 52 विधायक भी मंत्री पद की एक-एक कर शपथ ले रहे हैं । इनमें 18 कैबिनेट मंत्री है । योगी 2.0 कैबिनेट में केशव मौर्य और बृजेश पाठक डिप्टी सीएम होंगे। पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, सतीश महाना, मोहसिन रजा समेत करीब 20 मंत्रियों के नाम लिस्ट में शामिल है
योगी आदित्य- सीएम पद, लगातार दूसरी बार शपथ लेंगे
केशव मौर्य- डिप्टी सीएम बने
बृजेश पाठक- भी डिप्टी सीएम बने
सुरेश कुमार खन्ना- कैबिनेट मंत्री- 9वीं बार विधायक बने हैं, पिछली कैबिनेट में वित्त रह चुके है ।
सूर्य प्रताप शाही- पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पिछली सरकार में कृषि रहे है ।
स्वतंत्र देव सिंह- प्रदेश अध्यक्ष, पिछली सरकार में भी मंत्री थे।
बेबी रानी मौर्य- उत्तराखंड में राज्यपाल रही है ।
लक्ष्मी नारायण चौधरी- मथुरा से विधायक, जाट नेता, पहले बसपा में रह चुके है ।
जयवीर सिंह- मैनपुरी से जीतकर आए हैं।
धर्मपाल सिंह- रुहेलखंड की बहेड़ी सीट से विधायक हैं।
नंद गोपाल नंदी- प्रयागराज से विधायक हैं। पिछली सरकार में भी मंत्री थे। सबसे अमीर मंत्रियों में भी इनका नाम मौजूद थे ।
भूपेद्र चौधरी- बिजनौर से आते हैं, ये MLC हैं। पिछली सरकार में पंचायती राज मंत्री थे।
अनिल राजभर- शिवपुर से विधायक हैं। पिछली सरकार में भी मंत्री थे। पहले सपा सरकार में थे।
जितिन प्रसाद- ब्राह्मण चेहरा, MLC हैं। एक साल पहले कांग्रेस से भाजपा में आए थे।
राकेश सचान- कानपुर देहात जिले की भोगनीपुर सीट से विधायक हैं। पहली बार मंत्री बनने वाले है ।
अरविंद कुमार शर्मा- मोदी के खास ब्यूरोक्रेट्स में शुमार, आईएएस की नौकरी छोड़कर दो साल पहले राजनीति में कदम में रखे थे ।
योगेंद्र उपाध्याय- आगरा दक्षिणी से विधायक हैं। लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है।
आशीष पटेल- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं। अपना दल के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। एमएलसी हैं।
संजय निषाद- निषाद पार्टी के अध्यक्ष हैं। एमएलसी हैं। निषाद जातियों पर अच्छी पहोच है ।
असीम अरुण- पूर्व आइपीएस, कन्नौज से विधायक बने है ।
धर्मवीर प्रजापति- एमएलसी हैं। पिछली सरकार में भी मंत्री रह चुके है ।
स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों की लिस्ट
नितिन अग्रवाल- एक साल पहले सपा से भाजपा शामिल हुए थे ।
कपिलदेव अग्रवाल- मुजफ्फरनगर से भाजपा विधायक रह चुके है ।
संदीप सिंह लोधी- पिछली सरकार में भी मंत्री थे
रवीद्र जायसवाल- वाराणसी से विधायक हैं। पिछली सरकार में भी मंत्री थे।
गुलाब देवी- भाजपा की वरिष्ठ नेता, चंदौसी से विधायक बने है ।
गिरीश चंद्र यादव – जौनपुर से विधायक हैं।
जयंत राठौर- नया चेहरा बने है ।
दयाशंकर सिंह- बलिया से विधायक, पूर्व मंत्री स्वाति सिंह के पति हैं।
दिनेश प्रताप सिंह- रायबरेली से विधायक हैं।
नरेश कश्यप- भाजपा पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष हैं।
दया शंकर दयालु- कांग्रेस से भाजपा में आए में थे ।
अरुण कुमार सक्सेना- बरेली से विधायक हैं। पेशे से डॉक्टर है ।
Also Read : Petrol Diesel Price Hike : पैट्रोल और डीजल के दाम फिर बढे , जानिए हर शहर की कीमत
रिर्पोट – शिवी अग्रवाल