UP Police Transfer : यूपी पुलिस में जल्द होंगे तबादले, IPS अफसरो की लिस्ट तैयार; मुख्यमंत्री की मुहर का इंतजार
UP Police Transfer : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नई सरकार का गठन होने के साथ ही पुलिस विभाग में जल्द तबादलों का सिलसिला शुरू हो सकता है। जिलों की कमान बदले जाने से लेकर जोर व रेंज स्तर पर भी कई बदलाव होने की चर्चाएं हैं। हालांकि, पुलिस अधिकारियों के तबादले पर अंतिम मुहर सीएम योगी ही लगाएंगे। विधानसभा चुनाव से पूर्व आचार संहिता लागू होने के साथ ही पुलिस महकमे में तबादले रुक गये थे।
नई सरकार के गठन के बाद जल्द आइपीएस व पीपीएस संवर्ग के कई अधिकारियों के स्थानान्तरण की तैयारी है। दरअसल, आगरा, बुलंदशहर, सीतापुर, सुलतानपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी ग्रामीण व देवरिया में वर्तमान में डीआइजी तैनात हैं। माना जा रहा है कि इन जिलों में एसपी के पद पर तैनात डीआइजी स्तर के अधिकारियों को जल्द नई जिम्मेदारी सौंपी जायेगी,विधानसभा चुनाव व होली के दौरान हुई गंभीर घटनाओं व उनमें की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की जा रही है। जिसके आधार पर भी कई जिलों के अधिकारियों गाज गिर सकती है।
रिपोर्ट – शिवी अग्रवाल