मेरठ: साल 2025 शुरू होते ही यूपी पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने सरधना में बीजेपी नेता सुनील प्रधान के रिश्तेदार शिवम् उर्फ भूरा की हत्या के दो आरोपियों को एनकाउंटर कर दबोच लिया। इस मुठभेड़ में आरोपी रोहित उर्फ लाला तथा शहजाद उर्फ कल्वी गोली लगने से घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी सलावा गांव के निवासी हैं।
मेरठ में हुए शिवम् हत्याकांड में रोहित तथा शहजाद का नाम सामने आया था, जिसके बाद से पुलिस को इनकी तलाश थी। मंगलवार रात पुलिस ने दोनों आरोपियों को सलावा गांव की पुलिया के पास घेर लिया। जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई और पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस जब हत्या में इस्तेमाल तमंचे को बरामद करने के लिए अभियुक्तों को लेकर जा रही थी, उसी वक्त आरोपियों ने भागने के इरादे से पुलिस की टीम पर हमला कर दिया, जिससे पुलिस ने पैर में गोली मारकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा इस दौरान दोनों घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
क्या है मामला?
दरअसल हापुड़ के बड़ौदा गांव में रहने वाले बीजेपी नेता के रिश्तेदार शिवम की पूर्व प्रधान तेजपात से रंजिश चल रही थी, जिसके बाद वह दो साल से सरधना के अक्खेपुर गांव में अपनी बहन के यहां रह रहा था। गांव के बाहरी छोर पर उसकी खाद तथा बीज की दुकान थी। बीते गुरुवार को जब शिवम दुकान से लौट रहा था तो रास्ते में ऑल्टो कार सवार आरोपियों ने शिवम की बाइक को टक्कर मार दी तथा उसको अगवा कर ले गए। इसके बाद उसकी आरोपियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।