YouTuber Bhuvan Bam : युथ सेंसेशन यूटूबेर भुवन बाम जल्द करने वाले है OTT पर डेब्यू।

0 607

YouTuber Bhuvan Bam : भुवन बाम ने अपने मज़ेदार यूट्यूब वीडियो से सभी का दिल जीता है। इस यंग और टैलेंटेड सोशल मीडिया स्टार ने अपनी कड़ी मेहनत से अपना नाम बनाया है। भुवन न केवल एक अच्छे कॉमेडियन है बल्कि एक बहुत ही उम्दा अभिनेता भी है। उनके YouTube चैनल का नाम BB Ki Vines है। इसके अलावा हाल ही उन्होंने एक वेबसीरीज Dhinora भी यूट्यूब पर डाला था। इस सीरीज को लोगों ने काफी प्यार भी दिया था। के माध्यम से अपना अद्भुत कौशल दिखाया, अब अपना OTT डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

भुवन बाम के फ़ांस के लिए अच्छी खबर है। आपके पसंदीदा क्रिएटर जल्द ही करने वाले है OTT डेब्यू। उनकी यह सीरीज OTT प्लेटफार्म Disney+ Hotstar पर रिलीज़ होगा। आज भुवन ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट का नाम अपने सोशल मीडिया पर अन्नोउंस किया है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर किया है जिसमें उनके हाथ में स्क्रिप्ट है और वह चश्मा लगाकर उस स्क्रिप्ट को पढ़ रहे है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘मेरे ओटीटी डेब्यू के लिए आपकी शुभकामनाएं चाहिए ए आपका निरंतर समर्थन मेरे लिए वरदान रहा है। इस साल नया सामान!’

इस सीरीज का नाम होगा ‘Taaza Khabar’ है। इस सीरीज को उनकी ही प्रोडक्शन कंपनी BBKV प्रोडक्शन होगा। इस फिल्म को हिमांक गौर डायरेक्ट कर रहे है और यह कहानी अज़ीज़ दलाल ने लिखी है। यह सीरीज कब रिलीज़ होगी यह अभी पता नहीं चला है।

ये भी पढ़े –  Salman Khan Shehnaaz Gill:सलमान को kiss करती दिखी शहनाज,लोगो ने जताई आपत्ती

रिपोर्ट: अमृतरश्मि

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.