इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी की तीसरा दीक्षांत समारोह सम्पन्न

0 825

यूनिवर्सिटी द्वारा कई कार्यक्रमो का आगाज किया गया , एडुकेशन मिनिस्ट्री के विद्यांजली प्रोजेक्ट के द्वारा 1000 सरकारी स्कूल की शिक्षा दुरुस्त बनाने का संकल्प लिया गया ।रिमार्केबल एजुकेशन द्वारा ऐडटेक की लॉन्चिंग हुई , छात्रों के सम्पूर्ण विकास हेतु कैरियर कॉउंसिलिंग की व्यवस्था गोल्डन बुक ऑफ द अर्थ बुक 2021 का संकलन का अनावरण ग्लोबल स्कूल सहित शिक्षको को मिला ग्लोबल एडुलिडर्स का सम्मान अतिथियों में भजन गायक श्री अनूप जलोटा , रजा मुराद , महाभारत फेम् अर्जुन फ़िरोज़ खान , परीन सोमानी लन्दन , निर्मल गहलोत पदम्  विजय कुमार शाह ,इस मौके पर शिक्षा को सबके लिए और मुफ्त बनाने पर पीयूष पण्डित ने जोर दिया और ग्लोबली हो रहे कार्यों की जानकारी दी कंट्री डायरेक्टर डॉ प्राची गौर व अकेडमिक डायरेक्टर डॉ स्निगधा कदम व ब्रांड एम्बेसडर दीप्ती राजोतिया , रुचि सिंह , दीपशिखा पाठक , शी कनेक्ट प्रमुख श्री मति अंजू हांडा ने कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका निभाई स्वर्ण भारत परिवार के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संतोष पांडेय सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए दिखे । इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेर्स के प्रांगण को भव्यता से सजाया गया था कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन के साथ हुई , ऑस्ट्रेलिया से ट्रस्टी रोशनी लाल जी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा सभी अतिथियों का अभिनंदन किया कार्यक्रम में कई देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया व कार्यक्रम को सराहा । विश्व स्तरीय शिक्षा को सबके लिए मुहैया कराने पर प्रबलता से जोर दिया

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.