घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. सेंसेक्स में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट आई है. एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. आईटी, बैंक, ऑटो और फार्मा शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 482 अंक गिरकर 57,983.95 के स्तर पर खुला. कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट बढ़ गई और सेंसेक्स 748 अंक फिसलकर 57,718.34 के स्तर पर आ गया. वहीं निफ्टी 17300 के नीचे फिसल गया.
हैवीवेट इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस में कमजोरी से बाजार पर दबाव है. हालांकि, मेटल और रियल्टी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
शेयर बाजारों में सोमवार को जोरदार बिकवाली के बीच निवेशकों की 8,21,666.7 करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई. दिन में कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 1,624.09 अंक के स्तर तक नीचे आ गया था. सेंसेक्स में भारी गिरावट से बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 8,21,666.7 करोड़ रुपये घटकर 2,60,98,530.22 करोड़ रुपये रह गया.
वहीं, मंगलवार को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,23,474.43 करोड़ रुपये घटकर 2,59,75,055.79 करोड़ रुपये हो गया. इस तरह, दो दिन में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 9,45,141.13 करोड़ रुपये घट गया.
सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,170.12 अंक यानी 1.96 प्रतिशत के नुकसान के साथ 58,465.89 अंक पर आ गया. सेंसेक्स में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट आई. यह दो माह में सेंसेक्स का सबसे निचला बंद स्तर है. 12 अप्रैल के बाद यह एक दिन में सेंसेक्स की सबसे बड़ी गिरावट है.
डेटा एनालिटिक्स सर्विस कंपनी लेटेंट व्यू एनालिटिक्स (Latent View Analytics) का शेयर आज भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होगा. स्टॉक मार्केट के जानकारों के मुताबिक, प्राइमरी मार्केट में निगेटिव सेंटीमेंट्स के बावजूद पब्लिक इश्यू के शानदार शुरुआत की उम्मीद की जा सकती है. उन्होंने कहा कि लेटेंट व्यू शेयर की कीमत लगभग 450 रुपये से 500 रुपये प्रति शेयर स्तर तक खुल सकती है. भाग्यशाली निवेशकों को 150 फीसदी तक लिस्टिंग गेन मिल सकता है. लेटेंट व्यू एनालिटिक्स शेयर आज सुबह 10 बजे एनएसई और बीएसई दोनों में लिस्ट होगा.