ब्यूरो रिपोर्ट
जी हा अगर आप बेरोजगार है़ तो ये ख़बर आपके लिए है़ दरसल नवीन ओखला औध्योगिक विकास प्राधिकरण में दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है़। जानकारी के लिए आपको बता दे की गौतमबुद्धनगर नगर के स्थानीय युवक युवतियों को उनके योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नौयडा प्राधिकरण, ग्रेटर नौयडा प्राधिकरण और यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण द्वारा अपने क्षेत्र में कार्यशील बड़ी औध्योगिक संगठनो के सहयोग से दो दिवसीय रोजगार मेले क़ा आयोजन किया गया जा रहा है़। नौयडा प्राधिकरण इस रोजगार मेले में आयोजन संयोजक एवं नोडल एजेंसी के रूप में कार्य कर रहा है़ मेले में इच्छुक युवक युवती अपने बायो डाटा के और शैक्षिक योग्यता के साथ आयोजन स्थल पर उपस्तिथि होकर रोजगार के लिए आवेदन जमा कर सकते है़। अभ्यर्थियों द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रपत्रों के आधर पर कंपनियो के द्वारा चयन के संबंध में अभ्यर्थीयों को अपने स्तर पर सूचित किया जाएगा। आयोजन की तिथि 13-14नवंबर 2021 और समय सुबह 10 बजे सें शाम के 5बजे तक रखा गया है़। इच्छुक अभ्यर्थी नौयडा शिल्प हाट सेक्टर 33A ब्लॉक में जाकर आवेदन कर सकते है़